नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को स्थिरता बनी रही जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी लौटी है. बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव फिर 40 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.
डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ, जबकि पेट्रोल के दाम पिछले महीने से ही स्थिरता बनी हुई है. देश की राजधानी दिल्ली में बीते महीने सितंबर में पेट्रोल के दाम में 0.97 पैसे प्रति लीटर की गिरावट रही, जबकि डीजल 2.93 रुपये प्रति सस्ता हुआ.
ये भी पढ़ें- कर्ज के विकल्प का विरोध कर सकते हैं विपक्षी राज्य, हंगामे के आसार
तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के दाम में चालू महीने अक्टूबर में सिर्फ एक बार कटौती की है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत सोमवार को बिना किसी बदलाव के क्रमश: 70.46 रुपये, 73.99 रुपये, 76.86 रुपये और 75.95 रुपये प्रति लीटर पर बनी रही. इससे पहले शुक्रवार को डीजल के दाम में दिल्ली में 17 पैसे, कोलकाता में 16 पैसे, मुंबई में 18 पैसे और चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी.
चारों महानगरों में पेट्रोल का भाव भी क्रमश: 81.06 रुपये, 82.59 रुपये, 87.74 रुपये और 84.14 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है.
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के दिसंबर डिलीवरी वायदा अनुबंध मंे सोमवार को पिछले सत्र के मुकाबले 1.86 फीसदी की तेजी के साथ 40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.
न्यूयार्क मर्केटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के नवंबर डिलीवरी वायदा अनुबंध में भी पिछले सत्र के मुकाबले 2.24 फीसदी की तेजी के साथ 37.88 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.
(आईएएनएस)