नई दिल्ली : डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने सोमवार को कहा कि पेटीएम पेमेंट बैंक के ग्राहक अब अपने भुगतान गेटवे के माध्यम से इंडसइंड बैंक के पास उनके सावधि जमा खाते में उपलब्ध शेष राशि का उपयोग करके तत्काल भुगतान कर सकते हैं.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक अपने ग्राहकों को इंडसइंड बैंक के साथ सावधि जमा खोलने में सक्षम बनाता है. पेटीएम ने एक बयान में कहा, पेटीएम पेमेंट गेटवे अब सावधि जमा (एफडी) शेष राशि के जरिए भुगतान करने की अनुमति देता है.
इसे भी पढ़े-पिछले वित्त वर्ष राज्यों का ₹81,179 करोड़ का जीएसटी बकाया
पेटीएम ने बयान में आगे कहा यह सुविधा पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड के सहयोग से है. जिसके खाताधारक अब ऑनलाइन मंच पर तत्काल भुगतान करने के लिए इंडसइंड बैंक में अपनी सावधि जमा का उपयोग कर सकते हैं.
(पीटीआई-भाषा)