ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक तेज, निफ्टी 9,300 के पार - Market Update

आरंभिक कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 650 अंक उछला और निफ्टी भी 150 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 9,300 के उपर बना हुआ था.

मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 अंक उपर
मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 अंक उपर
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 9:23 AM IST

Updated : Apr 27, 2020, 11:38 AM IST

मुंबई: शुरुआती कारोबार में सोमवार को सेंसेक्स में 600 अंक से ज्यादा की बढ़त रही. वहीं निफ्टी भी 9,300 अंक के पार खुला. इस तेजी की प्रमुख वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक तथा इंफोसिस में बढ़त रहना है.

बीएसई सेंसेक्स 31,977.82 अंक के उच्च स्तर पर खुलने के साथ ही सुबह के कारोबार में 632.65 अंक यानी 2.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,959.87 अंक पर चल रहा है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी का स्तर 174.20 अंक यानी 1.90 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,328.60 अंक पर चल रहा है.

ये भी पढ़ें-कारोबार शुरू करने में श्रमिकों और कच्चे माल की आवाजाही मुख्य बाधा: सीआईआई सर्वेक्षण

सेंसेक्स में शामिल बजाज ऑटो इस शुरुआती तेजी से सबसे अधिक लाभ में रहा. उसका शेयर 4 प्रतिशत से अधिक बढ़त लिए रहा. सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, मारुति, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक बैंक के शेयर भी लाभ में रहे.

पिछले सत्र के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 31,327.22 अंक पर और एनएसई निफ्टी 9,154.40 अंक पर बंद हुआ था.

आरंभिक आंकड़ों के हिसाब से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 207.29 करोड़ रुपये की निकासी की.

कच्चे तेल के दाम

इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 24.34 डॉलर प्रति बैरल रहीं.

कोरोना के मामले में बढ़ोतरी जारी

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों में लोगों की मृत्यु दर में कमी आयी है. इसके बाद वैश्विक बाजारों में हालात थोड़े सुधरे हैं और इसका सकारात्मक असर घरेलू बाजार पर भी देखा गया है.

कोरोना वायरस से दुनियाभर में संक्रमित लोगों की संख्या करीब 29.7 लाख हो चुकी है जबकि मरने वालों का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच चुका है. भारत में भी इससे मरने वालों की संख्या 872 तक पहुंच गयी है.

शुरुआती कारोबार में रुपया 41 पैसे मजबूत

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 41 पैसे की मजबूती के साथ 76.05 पर खुला. अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने का लाभ रुपये को मिला.

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार बाजार को उम्मीद है कि कोरोना वायरस के प्रभाव से अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए प्रमुख केंद्रीय बैंकों और अधिक राहतकारी कदम उठा सकते हैं. इसलिए निवेशकों की धारणा में तेजी देखी जा रही है.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 76.14 पर खुला. जल्द ही इसमें 41 पैसे की बढ़त देखी गयी और यह पिछले बंद के मुकाबले 76.05 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा है. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 76.46 पर बंद हुआ था.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: शुरुआती कारोबार में सोमवार को सेंसेक्स में 600 अंक से ज्यादा की बढ़त रही. वहीं निफ्टी भी 9,300 अंक के पार खुला. इस तेजी की प्रमुख वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक तथा इंफोसिस में बढ़त रहना है.

बीएसई सेंसेक्स 31,977.82 अंक के उच्च स्तर पर खुलने के साथ ही सुबह के कारोबार में 632.65 अंक यानी 2.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,959.87 अंक पर चल रहा है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी का स्तर 174.20 अंक यानी 1.90 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,328.60 अंक पर चल रहा है.

ये भी पढ़ें-कारोबार शुरू करने में श्रमिकों और कच्चे माल की आवाजाही मुख्य बाधा: सीआईआई सर्वेक्षण

सेंसेक्स में शामिल बजाज ऑटो इस शुरुआती तेजी से सबसे अधिक लाभ में रहा. उसका शेयर 4 प्रतिशत से अधिक बढ़त लिए रहा. सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, मारुति, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक बैंक के शेयर भी लाभ में रहे.

पिछले सत्र के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 31,327.22 अंक पर और एनएसई निफ्टी 9,154.40 अंक पर बंद हुआ था.

आरंभिक आंकड़ों के हिसाब से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 207.29 करोड़ रुपये की निकासी की.

कच्चे तेल के दाम

इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 24.34 डॉलर प्रति बैरल रहीं.

कोरोना के मामले में बढ़ोतरी जारी

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों में लोगों की मृत्यु दर में कमी आयी है. इसके बाद वैश्विक बाजारों में हालात थोड़े सुधरे हैं और इसका सकारात्मक असर घरेलू बाजार पर भी देखा गया है.

कोरोना वायरस से दुनियाभर में संक्रमित लोगों की संख्या करीब 29.7 लाख हो चुकी है जबकि मरने वालों का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच चुका है. भारत में भी इससे मरने वालों की संख्या 872 तक पहुंच गयी है.

शुरुआती कारोबार में रुपया 41 पैसे मजबूत

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 41 पैसे की मजबूती के साथ 76.05 पर खुला. अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने का लाभ रुपये को मिला.

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार बाजार को उम्मीद है कि कोरोना वायरस के प्रभाव से अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए प्रमुख केंद्रीय बैंकों और अधिक राहतकारी कदम उठा सकते हैं. इसलिए निवेशकों की धारणा में तेजी देखी जा रही है.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 76.14 पर खुला. जल्द ही इसमें 41 पैसे की बढ़त देखी गयी और यह पिछले बंद के मुकाबले 76.05 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा है. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 76.46 पर बंद हुआ था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 27, 2020, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.