ETV Bharat / business

सैमसंग स्थानीय शोध-विकास पर देगी ध्यान, नई विनिर्माण पहल करेगी शुरू - पावरिंग डिजिटल इंडिया

सैमसंग को भारत में 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर शोध-विकास पर ध्यान देने और नई विनिर्माण पहल शुरू करने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर...

samsung
samsung
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 10:54 PM IST

नई दिल्ली : इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने बुधवार को देश में ही शोध-विकास पर ध्यान देने और नई विनिर्माण पहल शुरू करने की बात कही. कंपनी के भारत में परिचालन को दिसंबर में 25 साल पूरे हो रहे हैं.

वित्त वर्ष 2018-19 में 10 अरब डॉलर से अधिक की आय करने वाली सैमसंग ने एक बयान में कहा कि वह भारत में नई विनिर्माण पहलें शुरू करने के साथ-साथ देश को इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण और निर्यात केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

सैमसंग ने बुधवार को ‘पावरिंग डिजिटल इंडिया’ पहल की शुरुआत की. इसके तहत कंपनी नई स्थानीय शोध-विकास रणनीति अपनाएगी जिसका लाभ देशभर के छात्रों को होगा. इस रणनीति के तहत स्थानीय स्टार्टअप समुदाय और नई विनिर्माण पहलों पर विशेष जोर दिया जाएगा.

सैमसंग के प्रवक्ता के मुताबिक, जब हमने 1995 में अपना परिचालन शुरू किया था तब हमारी आय 60 लाख डॉलर थी और आज हम 10 अरब डॉलर की कंपनी बन चुके हैं.

पढ़ें :- अगली पीढ़ी के चिप व्यवसाय में $116 बिलियन का निवेश कर रहा सैमसंग

नई रणनीति की घोषणा करते हुए कंपनी के दक्षिण और पश्चिमी एशिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केन कांग ने कहा, 25 साल पूरे होने के अवसर पर सैमसंग इंडिया उतनी ही युवा और ऊर्जावान है जितना कि यह नया भारत. हमने ‘पावरिंग डिजिटल इंडिया’ का दृष्टिकोण देश की भविष्य की वृद्धि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है. सैमसंग देश की वृद्धि में सबसे मजबूत साझेदारी बनी रहेगी.

नई दिल्ली : इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने बुधवार को देश में ही शोध-विकास पर ध्यान देने और नई विनिर्माण पहल शुरू करने की बात कही. कंपनी के भारत में परिचालन को दिसंबर में 25 साल पूरे हो रहे हैं.

वित्त वर्ष 2018-19 में 10 अरब डॉलर से अधिक की आय करने वाली सैमसंग ने एक बयान में कहा कि वह भारत में नई विनिर्माण पहलें शुरू करने के साथ-साथ देश को इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण और निर्यात केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

सैमसंग ने बुधवार को ‘पावरिंग डिजिटल इंडिया’ पहल की शुरुआत की. इसके तहत कंपनी नई स्थानीय शोध-विकास रणनीति अपनाएगी जिसका लाभ देशभर के छात्रों को होगा. इस रणनीति के तहत स्थानीय स्टार्टअप समुदाय और नई विनिर्माण पहलों पर विशेष जोर दिया जाएगा.

सैमसंग के प्रवक्ता के मुताबिक, जब हमने 1995 में अपना परिचालन शुरू किया था तब हमारी आय 60 लाख डॉलर थी और आज हम 10 अरब डॉलर की कंपनी बन चुके हैं.

पढ़ें :- अगली पीढ़ी के चिप व्यवसाय में $116 बिलियन का निवेश कर रहा सैमसंग

नई रणनीति की घोषणा करते हुए कंपनी के दक्षिण और पश्चिमी एशिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केन कांग ने कहा, 25 साल पूरे होने के अवसर पर सैमसंग इंडिया उतनी ही युवा और ऊर्जावान है जितना कि यह नया भारत. हमने ‘पावरिंग डिजिटल इंडिया’ का दृष्टिकोण देश की भविष्य की वृद्धि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है. सैमसंग देश की वृद्धि में सबसे मजबूत साझेदारी बनी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.