नई दिल्ली: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि बाजार में तेज उतार-चढ़ाव से निपटने के उपाय 26 नवंबर तक लागू रहेंगे. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर नियामक ने मार्च में बाजार में उतार-चढ़ाव पर अंकुश के लिए कुछ उपाय लागू किए थे.
बाजार में अत्यधिक उतार-चढ़ाव पर अंकुश के लिए सेबी ने बाजार कारोबारियों की शेयर सौदों की सीमा में संशोधन किया था. इसके पीछे मकसद कारोबार और निपटान को सुगम करना है. इसके अलावा नियामक ने प्रभावी जोखिम प्रबंधन, मूल्य खोज तथा बाजार में किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के उपाय लागू किए थे.
ये भी पढ़ें- अमेरिका का विशेष कार्य के लिये एच-1बी व्यावसायिक वीजा नहीं देने का प्रस्ताव
सेबी ने बयान में कहा, "कोविड-19 महामारी से संबंधित स्थिति की समीक्षा के बाद 20 मार्च, 2020 को लागू किए गए उपायों को 26 नवंबर, 2020 तक कायम रखने का फैसला किया गया है."
सेबी ने कहा कि शेयर बाजार और समाशोधन निगम बाजार भागीदारों को इस बारे में आवश्यक निर्देश जारी कर रहे हैं. इन उपायों का उद्देश्य शेयरों की शॉर्ट सेलिंग को रोकना और व्यक्तिगत शेयरों में उतार-चढ़ाव पर अंकुश लगाना भी है. ये सभी उपाय 23 मार्च से लागू हुए थे.
(पीटीआई-भाषा)