मुंबई: बेंचमार्क सेंसेक्स गुरुवार को दिन में शुरुआती लाभ को गंवाते हुए 299 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. दिन के शुरुआत में सत्तारुढ़ एनडीए को मिल रही बढ़त को देखते हुए सेंसेक्स रिकार्ड स्तर को छुआ था.
दिन के दौरान सेंसेक्स ने 40,000 का आंकड़ा पार किया, जबकि निफ्टी ने पहली बार 12,000 का स्तर पार किया.
ये भी पढ़ें: एग्जिट पोल के नतीजों से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 39,300 और निफ्टी 11,800 के पार
30 शेयरों वाला सेंसेक्स 298.82 अंक या 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,811.39 पर बंद हुआ.इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 80.85 अंक या 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,657.05 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक 5.23 फीसदी की तेजी के साथ सबसे आगे रहा, इसके बाद हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, यस बैंक, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, एलएंडटी, कोटक बैंक और भारती एयरटेल 1.56 फीसदी तक चढ़े.
दूसरी ओर, वेदांत, आईटीसी, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी जुड़वां, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, टाटा स्टील, टीसीएस, ओएनजीसी और इन्फोसिस 5.53 प्रतिशत तक गिर गए.