ETV Bharat / business

मार्केट आउटलुक: कोविड-19 से जुड़ी खबरों और वैश्विक संकेतकों से तय होगी बाजार की चाल - fresh news flow on Covid-19

पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण मिल रही आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए भारत समेत दुनिया के अनेक देशों की सरकारों और केंद्रीय बैंकों ने आर्थिक मोर्चे पर राहत के कदम उठाए हैं. ऐसे में बाजार को कोरोना के कहर से उबरने की उम्मीद बनी रहेगी, हालांकि भारतीय शेयर बाजार की चाल विदेशी संकेतों और प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से ही तय होगी.

मार्केट आउटलुक: कोविड-19 से जुड़ी खबरों और वैश्विक संकेतकों से तय होगी बाजार की चाल
मार्केट आउटलुक: कोविड-19 से जुड़ी खबरों और वैश्विक संकेतकों से तय होगी बाजार की चाल
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 4:33 PM IST

नई दिल्ली: वैश्विक संकेतको तथा देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़ी खबरों से इस कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में शेयर बाजारों की दिशा तय होगी.

विश्लेषकों ने यह राय जताई है. इस सप्ताह मंगलवार को राम नवमी के उपलक्ष्य में बाजार बंद रहेंगे. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा, "अर्थव्यवस्था तथा संक्रमित लोगों, दोनों संदर्भ में जब तक कोरोना वायरस के वास्तविक असर का पता नहीं चल जाता है, सरकार और रिजर्व बैंक के राहत उपायों का सीमित प्रभाव होगा. पिछले सप्ताह बाजार में आयी तेजी को देखते हुए निवेशकों को सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्हें चहुंओर निवेश करने के बजाय अच्छे शेयर खरीदने पर ध्यान केंद्रित करना होगा."

ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और फेसबुक ने वीडियो क्वालिटी किए कम

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक विकास जैन ने कहा, "अनिश्चितता से बाजार में घबराहट रह सकती है और आने वाले समय में बाजार की चाल पर वैश्विक संकेतकों तथा कोरोना वायरस के संक्रमण के नये मामलों का असर रहेगा."

इस सप्ताह बृहस्पतिवार को विनिर्माण के पीएमआई आंकड़े भी जारी होने वाले हैं. साथ ही इस सप्ताह वाहन कंपनियों की बिक्री के आंकड़े भी आने शुरू हो जाएंगे. बाजार पर इनका भी असर रहेगा.

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, "कुल मिलाकर धारणा शिथिल बनी हुई है. हालिया तेजी का कारण इससे पहले आयी बड़ी गिरावट भर है."

पिछले सप्ताह बीएसई के सेंसेक्स में 100.37 अंक की गिरावट रही और शुक्रवार को यह 29,815.59 अंक पर बंद हुआ.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: वैश्विक संकेतको तथा देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़ी खबरों से इस कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में शेयर बाजारों की दिशा तय होगी.

विश्लेषकों ने यह राय जताई है. इस सप्ताह मंगलवार को राम नवमी के उपलक्ष्य में बाजार बंद रहेंगे. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा, "अर्थव्यवस्था तथा संक्रमित लोगों, दोनों संदर्भ में जब तक कोरोना वायरस के वास्तविक असर का पता नहीं चल जाता है, सरकार और रिजर्व बैंक के राहत उपायों का सीमित प्रभाव होगा. पिछले सप्ताह बाजार में आयी तेजी को देखते हुए निवेशकों को सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्हें चहुंओर निवेश करने के बजाय अच्छे शेयर खरीदने पर ध्यान केंद्रित करना होगा."

ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और फेसबुक ने वीडियो क्वालिटी किए कम

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक विकास जैन ने कहा, "अनिश्चितता से बाजार में घबराहट रह सकती है और आने वाले समय में बाजार की चाल पर वैश्विक संकेतकों तथा कोरोना वायरस के संक्रमण के नये मामलों का असर रहेगा."

इस सप्ताह बृहस्पतिवार को विनिर्माण के पीएमआई आंकड़े भी जारी होने वाले हैं. साथ ही इस सप्ताह वाहन कंपनियों की बिक्री के आंकड़े भी आने शुरू हो जाएंगे. बाजार पर इनका भी असर रहेगा.

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, "कुल मिलाकर धारणा शिथिल बनी हुई है. हालिया तेजी का कारण इससे पहले आयी बड़ी गिरावट भर है."

पिछले सप्ताह बीएसई के सेंसेक्स में 100.37 अंक की गिरावट रही और शुक्रवार को यह 29,815.59 अंक पर बंद हुआ.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.