ETV Bharat / business

सेंसेक्स, निफ्टी की मिलीजुली शुरुआत, टीसीएस में गिरावट - बंबई स्टॉक एक्सचेंज

सेंसेक्स सुबह 9.48 बजे 111.47 अंकों की बढ़त के साथ 38,842.29 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी में भी 33 अंकों की तेजी के साथ 11,589 पर कारोबार चल रहा था.

सेंसेक्स, निफ्टी की मिलीजुली शुरुआत, टीसीएस में गिरावट
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 11:48 AM IST

मुंबई: शुरुआती कारोबार में बुधवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई पर मिलाजुला रुख देखा गया. बीएसई का 30 कंपनियों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में तेजी से करीब 200 अंक तक बढ़ा लेकिन जल्द ही यह 33.76 अंक अथवा 0.09 प्रतिशत गिर गया और 38,697.06 अंक पर चल रहा है.

इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 5.70 अंक अथवा 0.03 प्रतिशत टूटकर 11,551.70 अंक पर चल रहा है.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट टीसीएस में दर्ज की गयी. इसका शेयर 1.42 प्रतिशत तक गिर गया. कंपनी ने मंगलवार को अपने जून तिमाही के परिणाम घोषित किए. इसमें कंपनी का लाभ 10.8 प्रतिशत बढ़कर 8,131 करोड़ रुपये रहा.

ये भी पढ़ें- जन-धन योजना : 35.99 करोड़ बैंक खातों में 29.54 करोड़ खाते सक्रिय

इसके अलावा टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, वेदांता, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल और ओएनजीसी के शेयर में 1.51 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गयी.

वहीं दूसरी तरफ येस बैंक, एचसीएल, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एशियन पेंट्स के शेयर में 1.53 प्रतिशत तक की बढ़त रही.

पिछले सत्र के कारोबार में मंगलवार को सेंसेक्स 38,730.82 अंक और निफ्टी 11,555.90 अंक पर बंद हुआ था.

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को घरेलू पूंजी बाजार से 674.26 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

ब्रोकरों के अनुसार अमेरिकी उत्पादों पर भारत के शुल्क लगाए जाने के मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए हमले के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया.

ट्रंप ने कहा कि यह अब और स्वीकार्य नहीं होगा. उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब कुछ ही दिन पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की थी और दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधी मुद्दों को सुलझाने पर सहमति बनी थी.

अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस और ऊर्जा मंत्री रिक पेरी इस सप्ताह के अंत तक वाशिंगटन में भारत को लेकर कुछ घोषणाएं कर सकते हैं. वहीं निवेशकों को इसी हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जीरोम पावेल के अमेरिकी कांग्रेस में दिए जाने वाले बयान का भी इंतजार है.

घरेलू स्तर पर सरकार शुक्रवार को औद्योगिक उत्पादन और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी करेगी. इस वजह से भी निवेशकों का रुख सावधानी भरा है. इसी बीच ब्रेंट कच्चा तेल 0.89 प्रतिशत चढ़कर 64.73 पर रहा.

मुंबई: शुरुआती कारोबार में बुधवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई पर मिलाजुला रुख देखा गया. बीएसई का 30 कंपनियों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में तेजी से करीब 200 अंक तक बढ़ा लेकिन जल्द ही यह 33.76 अंक अथवा 0.09 प्रतिशत गिर गया और 38,697.06 अंक पर चल रहा है.

इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 5.70 अंक अथवा 0.03 प्रतिशत टूटकर 11,551.70 अंक पर चल रहा है.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट टीसीएस में दर्ज की गयी. इसका शेयर 1.42 प्रतिशत तक गिर गया. कंपनी ने मंगलवार को अपने जून तिमाही के परिणाम घोषित किए. इसमें कंपनी का लाभ 10.8 प्रतिशत बढ़कर 8,131 करोड़ रुपये रहा.

ये भी पढ़ें- जन-धन योजना : 35.99 करोड़ बैंक खातों में 29.54 करोड़ खाते सक्रिय

इसके अलावा टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, वेदांता, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल और ओएनजीसी के शेयर में 1.51 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गयी.

वहीं दूसरी तरफ येस बैंक, एचसीएल, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एशियन पेंट्स के शेयर में 1.53 प्रतिशत तक की बढ़त रही.

पिछले सत्र के कारोबार में मंगलवार को सेंसेक्स 38,730.82 अंक और निफ्टी 11,555.90 अंक पर बंद हुआ था.

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को घरेलू पूंजी बाजार से 674.26 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

ब्रोकरों के अनुसार अमेरिकी उत्पादों पर भारत के शुल्क लगाए जाने के मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए हमले के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया.

ट्रंप ने कहा कि यह अब और स्वीकार्य नहीं होगा. उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब कुछ ही दिन पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की थी और दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधी मुद्दों को सुलझाने पर सहमति बनी थी.

अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस और ऊर्जा मंत्री रिक पेरी इस सप्ताह के अंत तक वाशिंगटन में भारत को लेकर कुछ घोषणाएं कर सकते हैं. वहीं निवेशकों को इसी हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जीरोम पावेल के अमेरिकी कांग्रेस में दिए जाने वाले बयान का भी इंतजार है.

घरेलू स्तर पर सरकार शुक्रवार को औद्योगिक उत्पादन और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी करेगी. इस वजह से भी निवेशकों का रुख सावधानी भरा है. इसी बीच ब्रेंट कच्चा तेल 0.89 प्रतिशत चढ़कर 64.73 पर रहा.

Intro:Body:

सेंसेक्स में 100 अंकों की बढ़त, निफ्टी में भी तेजी

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को कारोबारी अस्थिरता देखी गई. प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हालांकि पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ खुले लेकिन उसके बाद उतार-चढ़ाव का क्रम जारी रहा. 

सेंसेक्स सुबह 9.48 बजे 111.47 अंकों की बढ़त के साथ 38,842.29 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी में भी 33 अंकों की तेजी के साथ 11,589 पर कारोबार चल रहा था. 

ये भी पढ़ें- 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र से 28.83 अंक फिसलकर 38,701.99 पर खुलने के बाद शुरुआती कारोबार के दौरान 38,854.85 और 38,610.29 के बीच बना रहा. 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 19.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,536.15 पर खुला, लेकिन बाद में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा. हालांकि शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,593.10 जबकि निचला स्तर 11,516.39 रहा. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.