मुंबई: सितंबर में भी मंदी की मार झेल रहा ऑटो सेक्टर, मारुति की बिक्री 24% गिरी, बजाज ऑटो में 20% गिरावट से सेंसेक्स में भारी उतार-चढ़ाव भरा रुख देखने को मिला.
बीएसई सेंसेक्स पर कारोबार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स में 361.92 यानी 0.94% प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,305.41 अंक पर बंद हुआ.
वहीं, एनएसई निफ्टी 108.75 अंक यानी 0.95% प्रतिशत गिरावट के साथ 11,365.70 अंक पर बंद हुआ.
बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 38,813.48 अंक पर खुला उसके बाद इसने अपना 38,923.78 उच्चतम स्तर छुआ साथ ही दिन का न्यूनतम 37,929.89 अंक इसका निम्नतम स्तर रहा.
इसी तरह निफ्टी 11,515.40 अंक पर खुला उसके बाद इसने अपना 11,554.20 उच्चतम स्तर छुआ साथ ही दिन का न्यूनतम 11,247.90 अंक इसका निम्नतम स्तर रहा.
पिछले सत्र के कारोबार में शुक्रवार को सेंसेक्स 38,667.33 अंक और निफ्टी 11,474.45 अंक पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक में तेजी रही. वहीं दूसरी ओर, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, टीसीएस, एचसीएल टेक, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट रही.
शेयर बाजार के पास मौजूद प्राथमिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 469.40 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. एशिया में अधिकांश शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में बढ़त रही. चीन और हांगकांग के बाजार अवकाश की वजह से बंद रहे.
ये भी पढ़ें- सितंबर में मारुति की बिक्री 24% घटकर 1,22,640 इकाई रह गई