ETV Bharat / state

दिल्ली में DTC बस ने 8वीं की छात्रा को कुचला, गुस्साई भीड़ ने बस के शीशे तोड़े - 8TH CLASS STUDENT DIED IN ACCIDENT

-स्कूल के बाद घर जा रही थी छात्रा -डीटीसी बस के नीचे फंसकर छात्रा की मौत -इलाज के दौरान अस्पताल में मौत

DTC बस ने 8वीं की छात्रा को कुचला
DTC बस ने 8वीं की छात्रा को कुचला (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 9, 2024, 7:03 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. डीटीसी रूट नंबर 212 बस ने 8वीं क्लास की छात्रा को कुचल दिया. मामला नॉर्थ दिल्ली के सब्जी मण्डी थाना क्षेत्र के मलका गंज में का है. यहां असपताल में इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया. गुस्साए लोगों ने बस पर पथराव किया और तोड़फोड़ की. गुस्साए लोगो ने डीटीसी बस के अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ डाला. सब्जी मंडी थाना पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. जबकि सब्जी मंडी थाना पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक छात्रा की उम्र 12 साल बताई जा रही है. मृतका की पहचान कोमल के तौर पर हुईहै। सब्जी मंडी पुलिस ने बस को जब्त कर चालक शेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. 12 वर्षीय कोमल परिवार सहित होटल वाली गली मलका गंज में रहती थी। परिवार में माता पिता एक भाई एवं एक बहन हैं। वह मलका गंज स्थित सरकारी स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी। बताया जाता है कि वह मंगलवार को स्कूल की छुट्टी होने पर घर जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान बस स्टैंड के सामने आनंद विहार से आनंद पर्वत जाने वाली रुट संख्या 212 नंबर की बस गुजरी। बच्ची इसी दौरान बस के पहिए के नीचे आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गया.

इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने बस पर पथराव करना शुरू कर दिया. हालात इस कदर बिगड़ गये कि भीड़ बस में आग लगाने के लिए जा रही थी. इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर एसएचओ राम मनोहर मिश्रा पहुंच गये. उन्होंने परिजनों और उग्र भीड़ को शांत कराया. घायल बच्ची को बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन शाम को इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया.

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. डीटीसी रूट नंबर 212 बस ने 8वीं क्लास की छात्रा को कुचल दिया. मामला नॉर्थ दिल्ली के सब्जी मण्डी थाना क्षेत्र के मलका गंज में का है. यहां असपताल में इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया. गुस्साए लोगों ने बस पर पथराव किया और तोड़फोड़ की. गुस्साए लोगो ने डीटीसी बस के अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ डाला. सब्जी मंडी थाना पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. जबकि सब्जी मंडी थाना पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक छात्रा की उम्र 12 साल बताई जा रही है. मृतका की पहचान कोमल के तौर पर हुईहै। सब्जी मंडी पुलिस ने बस को जब्त कर चालक शेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. 12 वर्षीय कोमल परिवार सहित होटल वाली गली मलका गंज में रहती थी। परिवार में माता पिता एक भाई एवं एक बहन हैं। वह मलका गंज स्थित सरकारी स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी। बताया जाता है कि वह मंगलवार को स्कूल की छुट्टी होने पर घर जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान बस स्टैंड के सामने आनंद विहार से आनंद पर्वत जाने वाली रुट संख्या 212 नंबर की बस गुजरी। बच्ची इसी दौरान बस के पहिए के नीचे आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गया.

इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने बस पर पथराव करना शुरू कर दिया. हालात इस कदर बिगड़ गये कि भीड़ बस में आग लगाने के लिए जा रही थी. इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर एसएचओ राम मनोहर मिश्रा पहुंच गये. उन्होंने परिजनों और उग्र भीड़ को शांत कराया. घायल बच्ची को बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन शाम को इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में चालक की लापरवाही से डिवाइडर पर चढ़ी बस, बड़ा हादसा होने से बचा

ये भी पढ़ें- नवरात्रि के पहले दिन कालकाजी मंदिर में हादसा, एक शख्स की मौत, 6 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.