नई दिल्ली: शाहदरा जिले के जगतपुरी इलाके में प्रॉपर्टी विवाद के चलते दो भाइयों पर चचेरे भाई ने चाकू से हमला कर दिया. दोनों घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जाकिर के रूप में हुई है, जो कि मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. वह दिल्ली के न्यू गोविंदपुरा इलाके में चिकन शॉप पर काम करता था.
उन्होंने बताया कि छह सितंबर को दो भाई को जगतपुरी इलाके में चाकू मारे जाने की सूचना हेडगवार अस्पताल से मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ में घायल की पहचान आबिद और सादिक के रूप में हुई. आबिद की गंभीर हालत के चलते उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान आबिद की मौत हो गई.
यह है मामला: सादिक ने बताया कि वह जगतपुरी के परवाना रोड पर रहता है और एक कबाब शॉप में नौकरी करता है, जबकि उसका भाई परवाना रोड स्थित रेस्टोरेंट में काम करता था. दोनों बिहार के कटिहार के रहने वाले हैं. गांव में प्रॉपर्टी को लेकर उनका चचेरे भाई जाकिर से विवाद चल रहा है. जाकिर भी परवाना रोड स्थित चिकन शॉप में काम करता है.
यह भी पढ़ें- पार्क में शराब पीने से मना करने पर की थी गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
ऐसे शुरू हुआ झगड़ा: सादिक ने आगे बताया कि घर में भी दोनों परिवार के बीच अक्सर तो झगड़ा होता रहा. घटना वाले दिन से एक दिन पहले महिलाओं के बीच झगड़ा हुआ था. जाकिर की पत्नी ने उसे फोन पर झगड़ा करने के बारे में बताया था. इससे नाराज होकर जाकिर ने सादिक के पेट में चाकू घोंप दिया. जब आबिद ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो जाकिर ने उसके गले पर भी चाकू से वार कर दिया. डीसीपी ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई, जिसके बाद घटनास्थल पर क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से निरीक्षण कराया गया. अंतत: पुलिस ने जाकिर को इंद्रलोक इलाके से गिरफ्तार किया, जहां से वह बिहार भागने की फिराक में था. आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें- नोएडा में प्रेमिका के शौक को पूरा करने के चक्कर में चाचा के घर चोरी, आरोपी गिरफ्तार