नई दिल्ली: लोकसभा में वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लोकसभा को पेट्रोल और डीजल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क में दो रूपये वृद्धि करने और लगने वाला सड़क एवं आधारभूत ढांचा उपकर में एक रूपये वृद्धि करने की सरकारी अधिसूचना की जानकारी दी.
वित्त राज्य मंत्री ने निचले सदन में इस संबंध में 13 मार्च 2020 को जारी सरकारी अधिसूचना एवं इसे बढ़ाने का कारण बताने वाला दस्तावेज सभा पटल पर रखा.
अधिसूचना में कहा गया है कि पेट्रोल पर विशेष उत्पाद शुल्क प्रति लीटर दो रुपये बढ़ाकर आठ से 10 रुपये कर दिया है, तो वहीं डीजल पर यह शुल्क दो रुपये बढ़कर अब चार रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसके अलावा, पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला सड़क एवं आधारभूत ढांचा उपकर में भी एक-एक रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर वर्तमान नौ रूपये से 10 रुपये कर दिया गया है.
इस दौरान कांग्रेस, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस सहित अनेक विभिन्न दलों के सदस्यों ने इसका विरोध किया. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी इस विषय पर कुछ कहने का प्रयास कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: द 'लाल' स्ट्रीट: सेंसेक्स में दूसरी बड़ी गिरावट, 2,713 अंक लुढ़का, निफ्टी 9,200 अंक से नीचे
वित्त राज्य मंत्री ने बाद में इस अधिसूचना संबंधी दस्तावेज राज्यसभा में भी सभा पटल पर रखा.
(पीटीआई-भाषा)