गोयल ने कहा कि सरकार महिलाओं के विकास से अपना ध्यान "महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास" में बदलना चाहती है.
"महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की पहल करते हुए, सरकार का जोर पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान 'महिला विकास' से 'महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास' की ओर बढ़ने का रहा है."
गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 70% से अधिक लाभार्थी महिलाएं थीं, जिन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए सस्ती और संपार्श्विक-मुक्त ऋण मिल रहे थे.
मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार 26 सप्ताह का मातृत्व अवकाश और गर्भवती महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना महिलाओं को काम में भाग लेने के लिए सशक्त बनाते हुए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.
उज्जवला योजना के तहत 6 करोड़ एलपीजी कनेक्शन का वितरण किया गया - वित्त मंत्री @PiyushGoyal #Budget2019 #BudgetSession2019 pic.twitter.com/1fUur3gM9J
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उज्जवला योजना के तहत 6 करोड़ एलपीजी कनेक्शन का वितरण किया गया - वित्त मंत्री @PiyushGoyal #Budget2019 #BudgetSession2019 pic.twitter.com/1fUur3gM9J
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2019उज्जवला योजना के तहत 6 करोड़ एलपीजी कनेक्शन का वितरण किया गया - वित्त मंत्री @PiyushGoyal #Budget2019 #BudgetSession2019 pic.twitter.com/1fUur3gM9J
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2019
उन्होंने कहा कि सरकार ने उज्ज्वला योजना शुरू की और आठ करोड़ मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से छह करोड़ कनेक्शन पहले ही प्रदान किए जा चुके हैं जबकि शेष अगले साल तक जारी कर दिए जाएंगे.
पढ़ें : मुकेश अंबानी ने की मोदी से अपील, देश के डेटा पर देशवासियों का हक