नई दिल्ली: सोने के अंतरराष्ट्रीय मूल्य में तेजी आने तथा रुपये के मूल्य में गिरावट आने के कारण दिल्ली हाजिर सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 761 रुपये बढ़कर 48,414 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,653 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 17 पैसे की गिरावट के साथ 76.20 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
चांदी भी 1,308 रुपये के उछाल के साथ 49,204 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. सोमवार बंद भाव 47,896 रुपये प्रति किग्रा था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,731 रुपये प्रति औंस और चांदी 17.49 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.
ये भी पढ़ें: आईएमडी की प्रतिस्पर्धा रैंकिंग में भारत 43वें स्थान पर कायम, सिंगापुर अव्वल
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, "अमेरिकी फेडरल द्वारा बांड खरीद कार्यक्रम का विस्तार करने की घोषणा के बरइ मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी लौट आई."
(पीटीआई-भाषा)