नई दिल्ली: स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 252 रुपये गिरकर 49,506 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इससे पहले मंगलवार को सोने का भाव 49,758 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी का भाव भी 933 रुपये गिरकर 66,493 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इससे पिछले दिन यह 67,426 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,868 डालर और चांदी 25.53 डालर प्रति ट्राय औंस पर बोले गये.
ये भी पढ़ें: सेंसेक्स 437 अंक चढ़ा, निफ्टी 13,600 अंक के पार
मोतिलाल ओसवाल फाइनेंसिय सविर्सिज के उपाध्यक्ष जिंस (शोध) नवनीत दमानी ने कहा, "अमेरिकी उपभोक्ता एवं आवास खंड के कमजोर आंकड़ों कांग्रेस ने आर्थिक सुधार की दिशा में प्रोत्साहन दिये जाने की ताजा उम्मीद से अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी रही."