नयी दिल्ली: सोना के दाम में लगातार तेजी बनी हुई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 150 रुपये की तेजी के साथ 38,970 रुपये की नई ऊंचाई को छू गया.
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार इस तेजी का मुख्य कारण रुपये का कमजोर होना तथा कमजोर शेयर बाजार को देखते हुए निवेशकों का सर्राफा बाजार की ओर रुख मोड़ना है.
मंगलवार के बाद से सोना हर दिन एक नई ऊंचाई की ओर अग्रसर होता जा रहा है.
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठाव बढ़ने की वजह से चांदी की कीमत भी 60 रुपये की तेजी के साथ 45,100 रुपये प्रति किलो हो गई.
ये भी पढ़ें - सेंसेक्स में 587 अंको की भारी गिरावट, यस बैंक 12 फीसदी गिरा
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोर रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सतत लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई. इसके अलावा रुपये और शेयर बाजार में कमजोरी होने से भी सोने की तेजी को समर्थन मिला.
न्यूयॉर्क में हाजिर सोने का भाव कम यानी 1,498.80 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी की कीमत गिरावट के साथ 17.09 डॉलर प्रति औंस रही. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 150 रुपये की तेजी के साथ 38,970 रुपये तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 170 रुपये की मजबूती के साथ 38,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.
गिन्नी की कीमत 28,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर पूर्ववत बंद हुई. इस बीच, हाजिर चांदी 60 रुपये बढ़कर 45,100 रुपये किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 133 रुपये की तेजी के साथ 43,765 रुपये प्रति किलो हो गया.
चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 91,000 रुपये और बिकवाल 92,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत बंद हुई.