ETV Bharat / business

FPI ने सितंबर में अबतक भारतीय बाजारों में डाले 16,305 करोड़ रुपये - overseas investors Rs 11,287 crore into equities

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सितंबर में अबतक भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 16,305 करोड़ रुपये डाले हैं. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार एक से 17 सितंबर के दौरान विदेशी निवेशकों ने शेयरों में 11,287 करोड़ रुपये और ऋण या बांड बाजार में 5,018 करोड़ रुपये डाले. इस तरह उनका शुद्ध निवेश 16,305 करोड़ रुपये रहा. पढ़ें पूरी खबर...

FPI  ने भारतीय बाजारों में 16,305 करोड़ रुपये डाले
FPI ने भारतीय बाजारों में 16,305 करोड़ रुपये डाले
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 6:20 PM IST

नई दिल्ली : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign portfolio investors - FPIs) ने सितंबर में अबतक भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 16,305 करोड़ रुपये डाले हैं.

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एक से 17 सितंबर के दौरान विदेशी निवेशकों ने शेयरों में 11,287 करोड़ रुपये और ऋण या बांड बाजार में 5,018 करोड़ रुपये डाले. इस तरह उनका शुद्ध निवेश 16,305 करोड़ रुपये रहा.

अगस्त में FPI ने भारतीय बाजारों में 16,459 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले कुछ समय से भारतीय शेयरों में निवेश उतार-चढ़ाव वाला रहा है. उन्होंने कहा, 'हालांकि, भारतीय शेयर बाजारों में लगातार तेजी को एफपीआई नजरअंदाज नहीं कर सकते. वे इसका हिस्सा बनना चाहेंगे और अवसर को गंवाना नहीं चाहेंगे.'

श्रीवास्तव ने कहा कि भारत दीर्घावधि के परिप्रेक्ष्य से एक महत्वपूर्ण और प्रतिस्पर्धी निवेश गंतव्य बना हुआ है.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि एफपीआई होटल और यात्रा खंड में विशेष रुचि दिखा रहे हैं. अब इन क्षेत्रों का प्रदर्शन सुधर रहा है.

कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष (इक्विटी तकनीकी शोध) श्रीकांत चौहान ने कहा कि सितंबर, 2021 में अब तक सभी उभरते बाजारों ने एफपीआई ने निवेश किया है.

पढ़ें : एफपीआई ने अगस्त में भारतीय बाजारों में डाले ₹ 16,459 करोड़

उन्होंने कहा कि ताइवान, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड, इंडोनेशिया और फिलीपीन के बाजारों में निवेश का प्रवाह क्रमश: 259.7 करोड़ डॉलर, 53.5 करोड़ डॉलर, 29 करोड़ डॉलर, 16.2 करोड़ डॉलर और 7.1 करोड़ डॉलर रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign portfolio investors - FPIs) ने सितंबर में अबतक भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 16,305 करोड़ रुपये डाले हैं.

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एक से 17 सितंबर के दौरान विदेशी निवेशकों ने शेयरों में 11,287 करोड़ रुपये और ऋण या बांड बाजार में 5,018 करोड़ रुपये डाले. इस तरह उनका शुद्ध निवेश 16,305 करोड़ रुपये रहा.

अगस्त में FPI ने भारतीय बाजारों में 16,459 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले कुछ समय से भारतीय शेयरों में निवेश उतार-चढ़ाव वाला रहा है. उन्होंने कहा, 'हालांकि, भारतीय शेयर बाजारों में लगातार तेजी को एफपीआई नजरअंदाज नहीं कर सकते. वे इसका हिस्सा बनना चाहेंगे और अवसर को गंवाना नहीं चाहेंगे.'

श्रीवास्तव ने कहा कि भारत दीर्घावधि के परिप्रेक्ष्य से एक महत्वपूर्ण और प्रतिस्पर्धी निवेश गंतव्य बना हुआ है.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि एफपीआई होटल और यात्रा खंड में विशेष रुचि दिखा रहे हैं. अब इन क्षेत्रों का प्रदर्शन सुधर रहा है.

कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष (इक्विटी तकनीकी शोध) श्रीकांत चौहान ने कहा कि सितंबर, 2021 में अब तक सभी उभरते बाजारों ने एफपीआई ने निवेश किया है.

पढ़ें : एफपीआई ने अगस्त में भारतीय बाजारों में डाले ₹ 16,459 करोड़

उन्होंने कहा कि ताइवान, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड, इंडोनेशिया और फिलीपीन के बाजारों में निवेश का प्रवाह क्रमश: 259.7 करोड़ डॉलर, 53.5 करोड़ डॉलर, 29 करोड़ डॉलर, 16.2 करोड़ डॉलर और 7.1 करोड़ डॉलर रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.