नई दिल्ली : सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,90,032.06 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं.
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 795.40 अंक या 1.43 प्रतिशत चढ़ गया. शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुए.
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर ( Hindustan Unilever Ltd. -HUL ), आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank ), बजाज फाइनेंस ( Bajaj Finance ) , भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India - SBI ) तथा विप्रो ( Wipro ) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई. वहीं इन्फोसिस और एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन घट गया.
सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 60,183.57 करोड़ रुपये बढ़कर 13,76,102.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सबसे अधिक लाभ में टीसीएस ही रही.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 51,064.22 करोड़ रुपये बढ़कर 14,11,635.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 19,651.18 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 8,57,407.68 करोड़ रुपये तथा बजाज फाइनेंस का 18,518.27 करोड़ रुपये के उछाल से 4,20,300.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 14,215.01 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,29,231.64 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक की 13,361.63 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,84,858.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
समीक्षाधीन सप्ताह में विप्रो का बाजार मूल्यांकन 8,218.89 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,47,851 करोड़ रुपये पर और एसबीआई का 4,819.29 करोड़ रुपये की छलांग के साथ 3,68,006.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 10,053.22 करोड़ रुपये घटकर 7,24,701.90 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का 738.75 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,90,991.24 करोड़ रुपये पर आ गया.
पढ़ें : शेयर बाजार : रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सेंसेक्स, ₹ 10 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और विप्रो का स्थान रहा.
(पीटीआई-भाषा)