ETV Bharat / business

एक दिन में 600 करोड़ रुपये से अधिक के ई-स्कूटर बेचे : ओला सह-संस्थापक - ओला ने लगाई इलेक्ट्रिक स्कूटर पर रोक

ओला कंपनी आज आधी रात से ई-स्कूटर की ब्रिकी की प्रतिक्रिया को बंद कर देगी, ओला ने बधुवार को इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री प्रक्रिया शुरू की थी, ओला के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने ब्रिकी बंद करने को लेकर कोई ठोस जानकारी साझा नहीं की है.

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 8:02 PM IST

नई दिल्ली : ओला के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक ने बिक्री के पहले दिन एस1 मॉडल के ₹600 करोड़ से अधिक के स्कूटर बेचे हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी ने आधी रात से खरीदारी की प्रक्रिया बंद कर देगी. ओला इलेक्ट्रिक ने बुधवार को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री प्रक्रिया शुरू की थी. जो दो रूपों -ओला एस1 और एस1 प्रो में आते हैं.

अग्रवाल ने ट्वीट किया, भारत ईवी के लिए प्रतिबद्ध है और पेट्रोल को खारिज कर रहा है. हमने अधिकतम चार स्कूटर प्रति सेकेंड की दर से बेचे और एक दिन में 600 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री की है. अग्रवाल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि खरीद प्रक्रिया शुरू होने के बाद उपभोक्ताओं ने ओला स्कूटरों की अभूतपूर्व संख्या में बुकिंग की है.

इसे भी पढे़ं-PLI योजना से भारत में विनिर्माण के लिए टेस्ला को आकर्षित करने में मदद मिलेगी : पांडेय

उन्होंने कहा है कि यह प्रतिक्रिया हमारी उम्मीदों से परे है और आने वाले महीनों में हमारी उत्पादन योजनाओं को देखते हुए आज उपभोक्ताओं के लिए ओला एस1 और एस1 प्रो स्कूटर खरीदने का आखिरी दिन होगा. जिन्होंने पहले ही स्कूटर आरक्षित किया है, वे आज रात की मध्यरात्रि तक इसे खरीद सकते हैं. उसके बाद खरीद बंद हो जाएगी.

कंपनी ने हालांकि यह खुलासा नहीं किया है कि उसे अब तक कितने ऑर्डर मिले हैं. अग्रवाल ने कहा कि भारत में दोपहिया वाहनों के लिए भारी मांग और बड़े पैमाने पर घरेलू बाजार है. स्कूटर की आपूर्ति अक्टूबर 2021 से शुरू होगी. खरीदारों को खरीद के 72 घंटों के भीतर अनुमानित डिलीवरी तारीख के बारे में बताया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : ओला के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक ने बिक्री के पहले दिन एस1 मॉडल के ₹600 करोड़ से अधिक के स्कूटर बेचे हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी ने आधी रात से खरीदारी की प्रक्रिया बंद कर देगी. ओला इलेक्ट्रिक ने बुधवार को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री प्रक्रिया शुरू की थी. जो दो रूपों -ओला एस1 और एस1 प्रो में आते हैं.

अग्रवाल ने ट्वीट किया, भारत ईवी के लिए प्रतिबद्ध है और पेट्रोल को खारिज कर रहा है. हमने अधिकतम चार स्कूटर प्रति सेकेंड की दर से बेचे और एक दिन में 600 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री की है. अग्रवाल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि खरीद प्रक्रिया शुरू होने के बाद उपभोक्ताओं ने ओला स्कूटरों की अभूतपूर्व संख्या में बुकिंग की है.

इसे भी पढे़ं-PLI योजना से भारत में विनिर्माण के लिए टेस्ला को आकर्षित करने में मदद मिलेगी : पांडेय

उन्होंने कहा है कि यह प्रतिक्रिया हमारी उम्मीदों से परे है और आने वाले महीनों में हमारी उत्पादन योजनाओं को देखते हुए आज उपभोक्ताओं के लिए ओला एस1 और एस1 प्रो स्कूटर खरीदने का आखिरी दिन होगा. जिन्होंने पहले ही स्कूटर आरक्षित किया है, वे आज रात की मध्यरात्रि तक इसे खरीद सकते हैं. उसके बाद खरीद बंद हो जाएगी.

कंपनी ने हालांकि यह खुलासा नहीं किया है कि उसे अब तक कितने ऑर्डर मिले हैं. अग्रवाल ने कहा कि भारत में दोपहिया वाहनों के लिए भारी मांग और बड़े पैमाने पर घरेलू बाजार है. स्कूटर की आपूर्ति अक्टूबर 2021 से शुरू होगी. खरीदारों को खरीद के 72 घंटों के भीतर अनुमानित डिलीवरी तारीख के बारे में बताया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.