नई दिल्ली: चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने मार्च की तिमाही में भारत के निजी क्षेत्र के हाउसिंग फाइनेंस लेंडर एचडीएफसी लिमिटेड में एक फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी हासिल की है.
बीएसई को दी गई जानकारी के अनुसार चीन के केंद्रीय बैंक ने मार्च तिमाही एचडीएफसी के करीब 1.75 करोड़ शेयर खरीदें हैं. पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने दुनियाभर की कई कंपनियों में हिस्सेदारी खरीद रखी है. इसमें बीपी पीएलसी और रॉयल डच शैल पीएलसी जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन: आर्थिक तंगी के शिकार हैं 62.5 प्रतिशत लोग, नहीं है सामान खरीदने को पैसे
इस संदर्भ में एचडीएफसी लिमिटेड के वाइस चेयरमैन एवं सीईओ केकी मिस्त्री ने बताया कि पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के पास मार्च 2019 तक कंपनी में हिस्सेदारी 0.80% थी, जो मार्च 2020 में बढ़कर 1.01% पर पहुंच गई.
बता दें कि 14 जनवरी 2020 को एचडीएफसी का शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 2,499.65 रुपये पर पहुंचा था. इस स्तर से अब तक ये 32 प्रतिशत गिर चुका है.
इस अवधि के दौरान भारत का बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स 25 प्रतिशत, जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी 26 प्रतिशत नीचे आया है. एचडीएफसी का शेयर 10 अप्रैल को 1,701.95 रुपये पर बंद हुआ.