शिपिंग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में प्रमुख बंदरगाहों ने 561.39 एमटी कार्गो को संभाला था.
उन्होंने कहा, "भारत में प्रमुख बंदरगाहों ने 3.11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और साथ में अप्रैल से जनवरी, 2019 की अवधि के दौरान 578.86 मीट्रिक टन कार्गो की आपूर्ति की है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 561.39 मीट्रिक टन की आपूर्ति हुई थी."
अप्रैल 2018 से जनवरी 2019 की अवधि के लिए, नौ बंदरगाहों कोलकाता (हल्दिया को छोड़कर), पारादीप, विशाखापट्टनम, कामराजार, चेन्नई, कोचीन, न्यू मंगलौर, जेएनपीटी और दीनदयाल ने यातायात में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है.
(पीटीआई से इनपुट)
पढ़ें : जनवरी में 2.05 फीसदी रही खुदरा महंगाई दर, देखें आंकड़े