ETV Bharat / business

शेयर बाजार में फिर लौटी तेजी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी

शुक्रवार को सेंसेक्स में तेजी दिखाई दी. वहीं, निफ्टी ने भी शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड स्तर को छुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज
बंबई स्टॉक एक्सचेंज
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 12:12 PM IST

मुंबई : घरेलू शेयर बाजार में बीते सत्र की गिरावट के बाद सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को फिर तेजी लौटी. आरंभिक कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर नई ऊंचाइयों को छुआ.

सेंसेक्स 46,200 से ऊपर तक उछला और निफ्टी भी 13,550 के ऊपर तक चढ़ा. सुबह 9.57 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 231.76 अंकों यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 46,191.64 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 68.30 अंकों यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 13,546.60 पर बना हुआ था.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 100.44 अंकों की तेजी के साथ 46,060.32 पर खुला. आरंभिक कारोबार के दौरान 46,247.43 तक चढ़ा, जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 46,024.76 रहा.

पढ़ें- वालमार्ट की 2027 तक भारत से 10 अरब डॉलर का निर्यात करने की योजना

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 34 अंकों की बढ़त के साथ 13,512.30 खुला और शुरुआती कारोबार के दौरान 13,562 तक चढ़ा जबकि इस दौरान इसका निचला स्तर 13,505.15 रहा.

विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में फिर तेजी का रुख बना हुआ है. जानकार बताते हैं कि कोरोना वैक्सीन की प्रगति से निवेशकों का मनोबल उंचा है और देश में विदेशी संस्थागत निवेशकों का पैसा आ रहा है, जिससे घरेलू शेयर बाजार लगातार नई बुलंदियों को छू रहा है.

मुंबई : घरेलू शेयर बाजार में बीते सत्र की गिरावट के बाद सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को फिर तेजी लौटी. आरंभिक कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर नई ऊंचाइयों को छुआ.

सेंसेक्स 46,200 से ऊपर तक उछला और निफ्टी भी 13,550 के ऊपर तक चढ़ा. सुबह 9.57 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 231.76 अंकों यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 46,191.64 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 68.30 अंकों यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 13,546.60 पर बना हुआ था.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 100.44 अंकों की तेजी के साथ 46,060.32 पर खुला. आरंभिक कारोबार के दौरान 46,247.43 तक चढ़ा, जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 46,024.76 रहा.

पढ़ें- वालमार्ट की 2027 तक भारत से 10 अरब डॉलर का निर्यात करने की योजना

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 34 अंकों की बढ़त के साथ 13,512.30 खुला और शुरुआती कारोबार के दौरान 13,562 तक चढ़ा जबकि इस दौरान इसका निचला स्तर 13,505.15 रहा.

विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में फिर तेजी का रुख बना हुआ है. जानकार बताते हैं कि कोरोना वैक्सीन की प्रगति से निवेशकों का मनोबल उंचा है और देश में विदेशी संस्थागत निवेशकों का पैसा आ रहा है, जिससे घरेलू शेयर बाजार लगातार नई बुलंदियों को छू रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.