नई दिल्ली: सरकार का पहला ऋण भारत बॉन्ड ईटीएफ 12 दिसंबर से चालू हो जाएगा. सरकार कई सार्वजनिक उपक्रमों के लिए इस माध्यम से धन जुटाएगी.
भारत बॉन्ड ईटीएफ न्यू फंड ऑफर को बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है और इसे 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा.
सेबी ने भारत बॉन्ड ईटीएफ के एनएफओ को मंजूरी दे दी है और इसे 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा और निवेशक 20 दिसंबर तक एनएफओ में निवेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- भारतीय कंपनियों से भेदभाव करने वाले देशों के साथ 'जैसे को तैसा' वाला व्यवहार होगा: गोयल
इसमें 7,000 करोड़ रुपये का ऑफर साइज हो सकता है. एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट पहली किश्त लॉन्च करेगा.
सूत्रों ने बताया कि तत्काल सीपीएसई उधारकर्ता ईटीएफ एनएचएआई, हुडको, आईआरएफसी, एनटीपीसी पीजीसीआईएल, गेल, पीएफसी, एक्जिम बैंक और नाबार्ड हो सकते हैं.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4 दिसंबर को भारत बॉन्ड ईटीएफ के लॉन्च को मंजूरी दे दी थी. जिससे खुदरा निवेशकों को भाग लेने की अनुमति मिली.
बजट 2019 में सरकार ने सीपीएसई ईटीएफ और भारत -22 जैसे इक्विटी ईटीएफ की सफलता के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बॉन्ड के ईटीएफ के लिए योजनाओं की घोषणा की थी. भारत बॉन्ड की एक निश्चित परिपक्वता अवधि होगी और इकाइयों को स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध किया जाएगा.
ईटीएफ में एएए-रेटेड फर्मों को शामिल किया जाएगा और इकाई मूल्य 1,000 रुपये होगा.