मुंबई: लोकसभा चुनावों के मतगणना के साथ ही शेयर बाजार में भारी बढ़त देखने को मिली. बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स ने लगभग 950 अंक और निफ्टी ने 287 अंकों की बढ़त दर्ज की.
व्यापारियों के अनुसार शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ एनडीए को मिलती बढ़त से बाजार में उत्साह है. साथ ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया भी 26 पैसे बढ़कर 69.40 के स्तर पर खुला.
ये भी पढ़ें: एक्जिट पोल के बाद निवेशकों की पूंजी 5.33 लाख करोड़ रुपये बढ़…
30-शेयर सूचकांक 2 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 40,066 के उच्च स्तर पर पहुंच गया. इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी भी 12,025 अंक के रिकॉर्ड को छूने के लिए 2 प्रतिशत से अधिक उछला.
दिन के शुरुआती कारोबार में शीर्ष पर रहने वालों में इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एलएंडटी, पावरग्रिड, यस बैंक, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आरआईएल, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक शामिल हैं.
जबकि, वेदांत, ओएनजीसी, बजाज ऑटो और सन फार्मा 1.92 फीसदी तक लुढ़क गए.