ETV Bharat / business

टाटा स्टील के बाद, एएमएनएस इंडिया की भी आरआईएनएल के लिए बोली लगाने की योजना - After Tata Steel

एएमएनएस इंडिया सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. के लिए बोली लगाने की तैयारी कर रही है. इससे पहले टाटा स्टील भी आरआईएनएल में रुचि दिखा चुका है.

एएमएनएस इंडिया
एएमएनएस इंडिया
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 8:03 PM IST

नई दिल्ली : गुजरात की कंपनी एएमएनएस इंडिया सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (आरआईएनएल) के लिए बोली लगाने की तैयारी कर रही है. इससे पहले टाटा स्टील भी आरआईएनएल में रुचि दिखा चुकी है. सूत्रों से यहां जानकारी मिली है.

आरआईएनएल आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित विशेष इस्पात बनाने वाली कंपनी है. यह कंपनी इस्पात मंत्रालय के तहत आती है. कंपनी राज्य में 73 लाख टन के इस्पात संयंत्र का परिचालन करती है.

मामले से जुड़े सूत्र ने कहा कि एएमएनएस इस विकल्प पर विचार कर रही है. इस बारे में एएमएनएस को भेजे ई-मेल का जवाब नहीं मिला है. टाटा स्टील के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने हाल में कहा था कि उनकी कंपनी आरआईएनएल के अधिग्रहण की इच्छुक है. यह संयंत्र रणनीतिक रूप से पूर्वी तट पर स्थित है. इस अधिग्रहण से उसकी दक्षिण-पूर्व एशिया के बाजारों में पहुंच बढ़ेगी.

मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने 27 जनवरी को आरआईएनएल में सरकार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के विनिवेश के लिए सैद्धान्तिक मंजूरी दी थी. एएमएनएस ने ट्वीट किया था कि उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल नई दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ मुलाकात करेंगे. हालांकि, कंपनी ने इसकी और जानकारी नहीं दी थी.

इसे भी पढ़ें-HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड बाजार में अपनी हिस्सेदारी फिर हासिल करने के लक्ष्य की ओर

मित्तल लक्जमबर्ग मुख्यालय वाली आर्सेलरमित्तल के कार्यकारी चेयरमैन हैं, जो आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया (एएमएनएस) की मूल कंपनी है. एएमएनएस इंडिया आर्सेलरमित्तल और जापान की निप्पन स्टील का 60:40 अनुपात का संयुक्त उद्यम है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : गुजरात की कंपनी एएमएनएस इंडिया सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (आरआईएनएल) के लिए बोली लगाने की तैयारी कर रही है. इससे पहले टाटा स्टील भी आरआईएनएल में रुचि दिखा चुकी है. सूत्रों से यहां जानकारी मिली है.

आरआईएनएल आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित विशेष इस्पात बनाने वाली कंपनी है. यह कंपनी इस्पात मंत्रालय के तहत आती है. कंपनी राज्य में 73 लाख टन के इस्पात संयंत्र का परिचालन करती है.

मामले से जुड़े सूत्र ने कहा कि एएमएनएस इस विकल्प पर विचार कर रही है. इस बारे में एएमएनएस को भेजे ई-मेल का जवाब नहीं मिला है. टाटा स्टील के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने हाल में कहा था कि उनकी कंपनी आरआईएनएल के अधिग्रहण की इच्छुक है. यह संयंत्र रणनीतिक रूप से पूर्वी तट पर स्थित है. इस अधिग्रहण से उसकी दक्षिण-पूर्व एशिया के बाजारों में पहुंच बढ़ेगी.

मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने 27 जनवरी को आरआईएनएल में सरकार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के विनिवेश के लिए सैद्धान्तिक मंजूरी दी थी. एएमएनएस ने ट्वीट किया था कि उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल नई दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ मुलाकात करेंगे. हालांकि, कंपनी ने इसकी और जानकारी नहीं दी थी.

इसे भी पढ़ें-HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड बाजार में अपनी हिस्सेदारी फिर हासिल करने के लक्ष्य की ओर

मित्तल लक्जमबर्ग मुख्यालय वाली आर्सेलरमित्तल के कार्यकारी चेयरमैन हैं, जो आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया (एएमएनएस) की मूल कंपनी है. एएमएनएस इंडिया आर्सेलरमित्तल और जापान की निप्पन स्टील का 60:40 अनुपात का संयुक्त उद्यम है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.