वॉशिंगटन: अमेरिका के 74 फीसदी व्यापार अर्थशास्त्री 2021 के अंत तक अमेरिका में मंदी की आशंका जता रहे हैं. अर्थशास्त्री इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कुछ आर्थिक नीतियों से जोड़कर देख रहे हैं.
एक मजबूत अर्थव्यवस्था पर रिपब्लिकन राष्ट्रपति के 2020 के चुनाव में पुन: जीतने की संभावनाओं टिकी है. जुलाई से कंज्यूमर कॉन्फिडेंस 6.4% गिरा है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने मंदी की चिंताओं को खारिज कर दिया है और पिछले सप्ताह की वित्तीय बाजार की गिरावट के बावजूद एक आशावादी दृष्टिकोण पेश कर रहे हैं. हालांकि ट्रंप ने सोमवार को फेडरल रिजर्व को ब्याज दरों में कटौती करने को कहा है.
नेशनल एसोसिएशन फॉर बिजनेस इकोनॉमिक्स के अर्थशास्त्रियों ने फरवरी में हुए एक सर्वेक्षण के जारी किए गए रिपोर्ट में मंदी को आते देखा.
हाल के दिनों में अर्थशास्त्रियों ने चिंता व्यक्त की है कि ट्रंप के टैरिफ और उच्च बजट घाटे अर्थव्यवस्था को डूबा सकते हैं. दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच व्यापार डूब गया है.
ये भी पढ़ें: आईएलएंडएफएस ने 4 सालों से एनपीए का खुलासा नहीं किया : आरबीआई
संक्षेप में व्यापार अर्थशास्त्रियों की हालिया प्रतिक्रिया ट्रंप प्रसाशन की अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण को फटकार लगाती है.
फिर भी, अभी के लिए, अधिकांश आर्थिक संकेत ठोस दिखाई देते हैं. नियोक्ता स्थिर गति से रोजगार जोड़ रहे हैं, बेरोजगारी दर 50 साल के निचले स्तर के पास बनी हुई है और उपभोक्ता आशावादी हैं. अमेरिकी खुदरा बिक्री के आंकड़ों ने पिछले गुरुवार को दिखाया कि वे जुलाई के दौरान चार महीने में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी पर हैं.