बीजिंग: चीन और अमेरिका अक्टूबर महीने की शुरुआत में वाशिंगटन में व्यापार वार्ता को पुन: शुरू करेंगे. चीन ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. अमेरिका द्वारा चीन के सामान पर शुल्क बढ़ाने के बाद वार्ता रुक जाने की आशंका उत्पन्न हो गयी थी.
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि चीन के उप प्रधानमंत्री लिउ ही ने अमेरिका के व्यापार मंत्री रॉबर्ट लाइटहाइजर और अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन से गुरुवार को फोन पर बातचीत की. इसमें अक्टूबर की शुरुआत में व्यापार वार्ता शुरू करने पर सहमति बनी.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "दोनों देशों के अधिकारी साथ मिलकर काम करने तथा बातचीत के लिये अनुकूल माहौल बनाने की दिशा में व्यावहारिक कदम उठाने पर सहमत हुए. दोनों पक्ष बातचीत से पहले एक-दूसरे के संपर्क में रहेंगे."
ये भी पढ़ें: सेल-ऑफ सरकार: मोदी 2.0 सरकार की विनिवेश नीति
दोनों पक्ष इससे पहले आखिरी बार जुलाई में शंघाई में मिले थे लेकिन बैठक बेनतीजा रही थी.