नई दिल्ली: नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने सोमवार को बताया, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए किए गए लेन-देन की संख्या अक्टूबर 2020 में 2 बिलियन का आंकड़ा पार कर गई.
कांत के अनुसार, लेनदेन की मात्रा एक वर्ष में 80 प्रतिशत बढ़ी है क्योंकि पिछले वर्ष अक्टूबर में यूपीआई के माध्यम से 1.14 बिलियन भुगतान किए गए थे.
इस दौरान लेनदेन का मूल्य भी दोगुना हो गया है.
कांत ने ट्वीट कर कहा, "कमाल! यूपीआई ने अक्टूबर 2020 में 2 बिलियन ट्रांजेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया. यूपीआई की मात्रा अक्टूबर 2019 के 1.14 बिलियन ट्रांजैक्शन से 80 फीसदी बढ़कर पिछले महीने 2.07 बिलियन ट्रांजेक्शन हो गई. लेनदेन का मूल्य 101 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,91,359.94 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,86,106.74 करोड़ रुपये हो गया."
-
Amazing! UPI crossed the 2-billion transaction mark in October 2020. UPI volume has grown 80 % from 1.14 billion transactions in October 2019 to 2.07 billion transactions last month. The transaction value has jumped 101 % from Rs 1,91,359.94 Cr to Rs 3,86,106.74 Cr.
— Amitabh Kant (@amitabhk87) November 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Amazing! UPI crossed the 2-billion transaction mark in October 2020. UPI volume has grown 80 % from 1.14 billion transactions in October 2019 to 2.07 billion transactions last month. The transaction value has jumped 101 % from Rs 1,91,359.94 Cr to Rs 3,86,106.74 Cr.
— Amitabh Kant (@amitabhk87) November 2, 2020Amazing! UPI crossed the 2-billion transaction mark in October 2020. UPI volume has grown 80 % from 1.14 billion transactions in October 2019 to 2.07 billion transactions last month. The transaction value has jumped 101 % from Rs 1,91,359.94 Cr to Rs 3,86,106.74 Cr.
— Amitabh Kant (@amitabhk87) November 2, 2020
उपयोगकर्ताओं द्वारा भुगतान के डिजिटल मोड में यह उछाल कोरोना वायरस चरण के बीच आया है, जहां देश में त्योहारी सीजन भी शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: तिमाही नतीजों के बाद लगभग 6 फीसदी तक लुढ़के रिलायंस के शेयर