नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि जिन यात्रियों ने 3 मई तक यात्रा के लिए लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान उड़ान के टिकट बुक किए थे, उन्हें एयरलाइन से बिना किसी शुल्क के पूर्ण वापसी प्राप्त करनी चाहिए यदि वे इसके लिए पूछते हैं.
कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है क्योंकि घरेलू एयरलाइंस ने लॉकडाउन के कारण रद्द उड़ानों के लिए नकद में रिफंड नहीं देने और इसके बजाय भविष्य की यात्रा के लिए क्रेडिट जारी करने का फैसला किया है.
भारत ने कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च से 14 अप्रैल तक तालाबंदी का पहला चरण लागू किया. लॉकडाउन का दूसरा चरण 15 अप्रैल से 3 मई तक है.
(पीटीआई-भाषा)
ये भी पढ़ें: ई-वाणिज्य कंपनियों से 20 अप्रैल से खरीद सकेंगे मोबाइल, टीवी, रेफ्रिजरेटर जैसे उत्पाद