कोयंबटूर: कपड़ा उद्यमियों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार से भारत के कपड़ा उद्योग के लिए अच्छी संभावनाओं का द्वार खुल गया है.
इंडियन टेक्सप्रेन्योर फेडरेशन के संयोजक प्रभु दामोदरन ने शनिवार को कहा कि वैश्विक स्तर पर कपड़े का निर्यात 260 अरब डॉलर का हो गया है.
ये भी पढ़ें - जीएसटी परिषद की बैठक जारी, ई-वाहनों और ऊर्जा परियोजनाओं पर होगी चर्चा
हालांकि पिछले पांच माह में चीन से अमेरिका को किये जाने वाले कपड़े के निर्यात में तीन से चार फीसदी की कमी दर्ज की गयी है. भारतीय कपड़ा निर्माता इस स्थिति का लाभ उठा सकते हैं.
राष्ट्रीय कपड़ा सम्मेलन के दूसरे संस्करण के उद्घाटन के मौके पर दामोदरन ने यह बात कही. सम्मेलन का आयोजन यहां क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) ने किया था. उन्होंने कहा कि भारत की ओर से कपड़े के निर्यात में एक अरब डॉलर की वृद्धि से डेढ़ लाख नये रोजगार के सृजन में मदद मिलेगी.