गुवाहाटी: उद्योगमंडल एसोचैम ने दावा किया है कि तंबाकू क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था में 11,79,498 करोड़ रुपये का योगदान देता है और करीब 4.57 करोड़ लोग इस क्षेत्र में रोजगार पा रहे हैं.
एसोचैम ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने थॉट आर्बिटरेज रिसर्च इंस्टीट्यूट (टीएआरआई) से यह अध्ययन कराया है. टीएआरआई की निदेशक क्षमा वी. कौशिक ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में तंबाकू क्षेत्र के आर्थिक योगदान को लेकर पहली बार अध्ययन किया गया है.
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग के लिए जेएलआर-बीएमडब्ल्यू का गठजोड़
हालांकि इस अध्ययन में तंबाकू उद्योग से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान पर गौर नहीं किया गया. अध्ययन में कहा गया, "यह अच्छे तरीके से ज्ञात है कि करीब 4.57 करोड़ लोग अपने जीवनयापन के लिये तंबाकू क्षेत्र पर निर्भर करते हैं. इनमें साठ लाख किसान, दो करोड़ श्रमिक, तंबाकू के पत्ते जमा करने वाले 40 लाख लोग, प्रसंस्करण, विनिर्माण और निर्यात में लगे 85 लाख लोग तथा खुदरा बिक्री में लगे 72 लाख लोग शामिल हैं."
तंबाकू क्षेत्र का 11.80 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक योगदान, 4.57 करोड़ रोजगार: एसोचैम
एसोचैम ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने थॉट आर्बिटरेज रिसर्च इंस्टीट्यूट (टीएआरआई) से यह अध्ययन कराया है. टीएआरआई की निदेशक क्षमा वी. कौशिक ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में तंबाकू क्षेत्र के आर्थिक योगदान को लेकर पहली बार अध्ययन किया गया है.
गुवाहाटी: उद्योगमंडल एसोचैम ने दावा किया है कि तंबाकू क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था में 11,79,498 करोड़ रुपये का योगदान देता है और करीब 4.57 करोड़ लोग इस क्षेत्र में रोजगार पा रहे हैं.
एसोचैम ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने थॉट आर्बिटरेज रिसर्च इंस्टीट्यूट (टीएआरआई) से यह अध्ययन कराया है. टीएआरआई की निदेशक क्षमा वी. कौशिक ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में तंबाकू क्षेत्र के आर्थिक योगदान को लेकर पहली बार अध्ययन किया गया है.
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग के लिए जेएलआर-बीएमडब्ल्यू का गठजोड़
हालांकि इस अध्ययन में तंबाकू उद्योग से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान पर गौर नहीं किया गया. अध्ययन में कहा गया, "यह अच्छे तरीके से ज्ञात है कि करीब 4.57 करोड़ लोग अपने जीवनयापन के लिये तंबाकू क्षेत्र पर निर्भर करते हैं. इनमें साठ लाख किसान, दो करोड़ श्रमिक, तंबाकू के पत्ते जमा करने वाले 40 लाख लोग, प्रसंस्करण, विनिर्माण और निर्यात में लगे 85 लाख लोग तथा खुदरा बिक्री में लगे 72 लाख लोग शामिल हैं."
तंबाकू क्षेत्र का 11.80 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक योगदान, 4.57 करोड़ रोजगार: एसोचैम
गुवाहाटी: उद्योगमंडल एसोचैम ने दावा किया है कि तंबाकू क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था में 11,79,498 करोड़ रुपये का योगदान देता है और करीब 4.57 करोड़ लोग इस क्षेत्र में रोजगार पा रहे हैं.
एसोचैम ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने थॉट आर्बिटरेज रिसर्च इंस्टीट्यूट (टीएआरआई) से यह अध्ययन कराया है. टीएआरआई की निदेशक क्षमा वी. कौशिक ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में तंबाकू क्षेत्र के आर्थिक योगदान को लेकर पहली बार अध्ययन किया गया है.
ये भी पढ़ें-
हालांकि इस अध्ययन में तंबाकू उद्योग से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान पर गौर नहीं किया गया.
अध्ययन में कहा गया, "यह अच्छे तरीके से ज्ञात है कि करीब 4.57 करोड़ लोग अपने जीवनयापन के लिये तंबाकू क्षेत्र पर निर्भर करते हैं. इनमें साठ लाख किसान, दो करोड़ श्रमिक, तंबाकू के पत्ते जमा करने वाले 40 लाख लोग, प्रसंस्करण, विनिर्माण और निर्यात में लगे 85 लाख लोग तथा खुदरा बिक्री में लगे 72 लाख लोग शामिल हैं."
Conclusion: