मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक के ऋण किस्तों पर तीन महीने रोक का लाभ यदि सभी कंपनियां उठाती हैं, तो उनके पास 2.10 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी उपलब्ध होगी. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने अपनी एक रपट में यह जानकारी दी है.
क्रिसिल रेटिंग्स का यह अनुमान 100 क्षेत्रों की गैर-वित्तीय क्षेत्र की 9,300 कंपनियों के आकलन पर आधारित है. क्रिसिल इन कंपनियों की रेटिंग करती है. इसमें बिजली, दूरसंचार, सड़क, कपड़े और उर्वरक क्षेत्रों की कंपनियों को सबसे अधिक लाभ होगा. इनके पास कुल अतिरिक्त नकदी की करीब 47 प्रतिशत के बराबर राहत उपलब्ध होगी.
क्रिसिल ने कहा, "रिजर्व बैंक ने एक मार्च से 31 मई तक की रिण ऋण किस्तों को चुकाने से छूट दी थी. इसमें मूलधन और ब्याज शामिल है. यदि सभी कंपनियां इस विकल्प को चुनती है तो उन्हें नकदी के तौर पर 2.10 लाख करोड़ रुपये की राहत मिलेगी."
ये भी पढ़ें: वोडा-आइडिया ने मार्च तिमाही के लिये सरकार को 1,367 करोड़ रुपये का भुगतान किया
क्रिसिल ने कहा कि तीन महीने की अवधि में चुकाए जाने वाले कुल मूलधन और ब्याज का आकलन कर यह अनुमान लगाया गया है.
(पीटीआई-भाषा)