नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने त्योहारों के दौरान अक्टूबर-नवंबर में रिकार्ड 4.91 लाख करोड़ रुपये के कर्ज बांटे.
खपत बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के इरादे से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सितंबर महीने में बैंकों से गाहकों तक पहुंचने और जरूरी मानकों का पालन करते हुए जरूरतमंदों को कर्ज देने को कहा था.
ये भी पढ़ें- नोटबंदी के बाद नोटों का सर्कुलेशन बढ़ा
वित्त मंत्री के निर्देश पर ग्राहकों तक पहुंच यानी कर्ज मेला देश भर में 374 जिलों में आयोजित किया गया. इसमें एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम), गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी), खुदरा तथा कृषि के कर्जदारों पर विशेष जोर दिया गया.
अक्टूबर के दौरान बैंकों ने 2.52 लाख करोड़ रुपये जबकि नवंबर में 2.39 लाख करोड़ रुपये कर्ज के रूप में दिये गये. बयान के अनुसार इस प्रकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने दो महीनों अक्टूबर और नवंबर में 4.91 लाख करोड़ रुपये वितरित किये.