नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि राजस्व बढ़ाने के लिये जीएसटी दरों में वृद्धि को लेकर चर्चा मेरे दफ्तर को छोड़कर हर जगह है. माल एवं सेवा कर परिषद (जीएसटी) की बैठक से पहले उन्होंने यह बात कही.
वह राजस्व में कमी को पूरा करने के लिये 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत जीएसटी दरों में वृद्धि की चर्चा के बारे में पूछे गये सवालों का जवाब दे रही थीं.
कहा जा रहा है कि राजस्व में कमी के कारण नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के क्रियान्वयन से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिये किये जाने वाला भुगतान प्रभावित हो रहा है.
सीतारमण ने कहा, "मेरे दफ्तर को छोड़कर यह चर्चा हर जगह है."
हालांकि उन्होंने जीएसटी दरों में वृद्धि से इनकार नहीं किया और कहा कि उनके मंत्रालय को इस पर अभी गौर करना है.
ये भी पढ़ें: आयकर विभाग ने नवंबर तक जारी किए 1.57 लाख करोड़ के टैक्स रिफंड: राजस्व सचिव