कोलकाता: संकट में घिरी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लि. (डीएचएफएल) में राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) का 24.35 अरब रुपये फंसा है. मार्च, 2019 तक एनएचबी को डीएचएफएल से इतना बकाया कर्ज वसूलना था.
एनएचबी आवास वित्त संस्थानों को प्रोत्साहन देने वाली प्रमुख एजेंसी है. रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स ने बुधवार को एक नोट में यह जानकारी दी.
इंडिया रेटिंग्स ने कहा कि मार्च, 2019 तक एनएचबी का डीएचएफएल में फंसी राशि 24.35 अरब रुपये थी. वहीं पंजाब एंड महाराष्ट्र कोआपरेटिव बैंक (पीएमसी) से उसे 1.75 अरब रुपये वसूलने थे. जून के अंत तक दोनों सामान्य खाते थे.
ये भी पढ़ें- एसबीआई ने बचत खातों की जमा राशि पर ब्याज दर घटाई
नोट में कहा गया है कि आवास वित्त कंपनियों तथा वाणिज्यिक बैंकों को कर्ज के बावजूद बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता उल्लेखनीय रूप से अच्छी है.
एनएचबी ने वित्त वर्ष 2018-19 में 15 प्रतिशत का प्रावधान किया था. हालांकि, जून तक डीएचएफएल एक सामान्य खाता था.