मुंबई : फिक्की और ईवाई की इस रिपोर्ट के अनुसार 2018 में मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग 1.67 लाख करोड़ रुपये का था जो 2017 के मुकाबले 13.4 प्रतिशत बढ़ा था. यह रिपोर्ट मंगलवार को यहां इस उद्योग के एक सालाना शिखर सम्मेलन फिक्की फ्रेम्स के दौरान जारी की गई.
रिपोर्ट के अनुसार, "टीवी सबसे बड़ा क्षेत्र बना रहेगा. वहीं वृद्धि के मामले में 2019 में डिजिटल मीडिया फिल्म मनोरंजन को पीछे छोड़ देगा और 2021 में प्रिंट मनोरंजन को." रिपोर्ट के मुताबिक देश के 57 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में करीब 25 लाख मनोरंजन के लिए केवल डिजिटल मीडिया का उपयोग करते हैं. 2021 तक इसके बढ़कर 50 लाख होने की उम्मीद है.
(भाषा)
पढ़ें : चीन के साथ व्यापार सौदा तभी जब वह अमेरिका के हित में होगा: ट्रंप