नई दिल्ली: वैश्विक स्तर पर आपूर्ति संबंधी दिक्कतों के चलते 2019 में घरेलू लौह अयस्क की कीमतें तीन से चार प्रतिशत बढ़ने की संभावना है. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने बुधवार को अपनी एक रपट में यह जानकारी दी है.
क्रिसिल के वरिष्ठ शोध निदेशक प्रसाद कोपारकर ने एक बयान में कहा, "हमारा अनुमान है कि 2019 के दौरान घरेलू लौह अयस्क की कीमत तीन से चार प्रतिशत बढ़ेगी. इसका सीधा असर इस्पात उत्पादन पर पड़ेगा." उन्होंने कहा कि लेकिन वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू इस्पात की कीमतें कम होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-रसायन क्षेत्र की उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रभु ने ब्याज दर में छूट की वकालत की
कोपारकर ने कहा कि इससे इस्पात उत्पादकों के मार्जिन पर दबाव बढ़ेगा क्योंकि वह पहले से ही खुद के इस्तेमाल वाले लौह अयस्क की आपूर्ति में कमी से झेल रहे हैं. क्रिसिल का कहना है कि फरवरी 2019 में लौह अयस्क की वैश्विक कीमतों में 30 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है और यह 90 डॉलर प्रति टन है जबकि दिसंबर 2018 में इसका दाम 69 डॉलर प्रति टन था.
(भाषा)