मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 64.9 करोड़ डालर बढ़कर 429.96 अरब डालर हो गया. विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां बढ़ने से सकल विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई. रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.
इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार एक अरब डालर बढ़कर 429.608 अरब डालर हो गया था.
देश का सकल विदेशी मुद्रा भंडार इस साल अगस्त माह में 430.572 अरब डालर के अब तक के सर्वोच्च स्तर को छू चुका है.
ये भी पढ़ें- ह्यूस्टन, क्या हमारे पास कोई हल है?
आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार 24.9 करोड़ डालर घटकर 27.103 अरब डालर रह गया.
आंकड़ों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास विशेष आहरण अधिकार इस दौरान 20 लाख डॉलर घटकर 1.432 अरब डालर रह गया. इस दौरान कोष के पास देश का आरक्षित भंडार 1.1 करोड़ डालर बढ़कर 3.630 अरब डालर पर पहुंच गया.