लंदन : बिट्रेन से भारत के निर्यात की वृद्धि दर गैर यूरोपीय संघ (ईयू) के देश को उसके निर्यात की तुलना में सबसे तेज है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018 में दोनों देशों के बीच माल और सेवा व्यापार में 19.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.
ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) के द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों को ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग (डीआईटी) द्वारा स्वागत किया गया कि यह 'ब्रेक्जिट' से प्रभावित अर्थव्यवस्था की भविष्य की व्यापारिक संभावनाओं को काफी बढ़ावा देगा.
भारत के अलावा, जापान (7.9 प्रतिशत), चीन (4.6 प्रतिशत), और कनाडा (4.2 प्रतिशत) के साथ भी ब्रिटेन के निर्यात में पिछले साल अच्छी गति से वृद्धि रही. इसके विपरीत यूरोपीय संघ को निर्यात 3.6 प्रतिशत की दर से बढ़ा.
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए ब्रिटेन के विदेश मंत्री लियम फॉक्स ने कहा, "बढ़ती चुनौतीपूर्ण वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के साथ भी, ये नवीनतम आंकड़े दर्शाते हैं कि दुनिया भर में ब्रिटेन के निर्यात की मांग बढ़ रही है और दुनिया भर में ब्रिटिश उत्पादों की काफी मांग है."
उन्होंने कहा, "अब पहले से कहीं अधिक ब्रिटेन के व्यवसायों के लिए विदेशों में अवसरों की खोज करने का समय है." अमेरिका निर्यात के लिहाज से ब्रिटेन का शीर्ष बाजार बना हुआ है, जहां वर्ष 2018 में निर्यात 3.9 प्रतिशत बढ़कर 118.2 अरब पाउंड का रहा.
ये भी पढ़ें : कोल इंडिया का 2018-19 में कोयला उत्पादन 7 फीसदी बढ़कर 60.07 करोड़ टन पर