ग्रेटर नोएडा: कोरोना वायरस के प्रसार की वजह से चीन से वाहन कलपूर्जों की आपूर्ति प्रभावित होने को लेकर भारतीय वाहन उद्योग भयभीत है, लेकिन इसकी वास्तविक स्थिति कुछ दिन बाद ही सामने आ सकेगी जब चीन में कारखाने दोबारा से शुरू होंगे.
वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने सोमवार को यह जानकारी दी.
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने यहां संवाददाताओं से कहा, "अभी इस मुद्दे पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. मैं केवल इतना कह सकता हूं कि इसे लेकर भय की स्थिति है और हर किसी को आज का इंतजार है क्योंकि चीनी नववर्ष की छुट्टियों के बाद वहां आज से बाजार खुलने की संभावना है."
चीन में वुहान, घातक वायरस के उपरिकेंद्र, एक महत्वपूर्ण ऑटो-हब है.
मेनन से कोरोना वायरस की वजह से चीन से वाहन कलपूर्जों की आपूर्ति प्रभावित होने को लेकर प्रश्न किया गया था. उनसे पूछा गया कि यदि चीन से कलपुर्जों की आपूर्ति प्रभावित होती है तो देश में एक अप्रैल से लागू होने जा रही बीएस-4 से बीएस-6 के बदलाव पर क्या असर पड़ेगा?
ये भी पढें: यह राज्यों को तय करना है कि कब पेट्रोलियम उत्पाद कब जीएसटी के अंतर्गत आएंगे: वित्त मंत्री
मेनन ने कहा, "हमें जल्द ही इसके प्रभाव की सटीक स्थिति और संभावित निहितार्थों के बारे में पता होगा. लेकिन एक बात साफ है कि इसे लेकर भय का माहौल है. यह समस्या कितनी बड़ी होगी इस बारे में स्पष्ट जानकारी अगले कुछ दिनों में ही पता चल पाएगी."
कलपुर्जों की आपूर्ति प्रभावित होने से बीएस-6 व्यवस्था को लागू करने की तारीख आगे बढ़ाने के लिए सियाम के उच्चतम न्यायालय जाने के बारे में मेनन ने कहा, "यह बहुत जल्दबाजी होगी. हमें हमारी सदस्य कंपनियों के निर्णय का इंतजार करना होगा. अगले दो से तीन दिन में स्थिति ज्यादा साफ होगी."