नई दिल्ली: द्विपक्षीय व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) एक व्यापार पैकेज को अंतिम रूप देने में जुटे हैं, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
भारत चाहता है कि अमेरिका कुछ इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों पर ऊंचे शुल्क से छूट दे और सामान्यीकृत तरजीही प्रणाली (जीएसपी) के तहत कुछ घरेलू सामान पर निर्यात लाभ को फिर से बहाल करें. भारत इसके साथ ही यह भी चाहता है कि अमेरिका उसके कृषि, वाहन, वाहन कलपुर्जा तथा इंजीनियरिंग क्षेत्र के उत्पादों को बेहतर बाजार पहुंच उपलब्ध कराए.
ये भी पढ़ें-भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने को तत्पर : मोदी
वहीं, दूसरी ओर अमेरिका कृषि उत्पादों, डेयरी उत्पादों, चिकित्सा उपकरणों, आईटी और संचार उत्पादों पर भारत से आयात शुल्क कटौती की मांग कर रहा है. दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है इसके बीच भारत अमेरिका से आयात किये जाने वाले 29 उत्पादों पर ऊंचा शुल्क लगाने की समयसीमा को आगे बढ़ाता जा रहा है.
भारत ने अमेरिका द्वारा कुछ इस्पात और एल्यूमिनियम उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाने के जवाब में अमेरिका से आयात किये जाने वाले 29 उत्पादों की पहचान की है. अधिकारी ने बताया कि भारत और अमेरिका दो बातों को ध्यान में रखते हुये विचार विमर्श कर रहे हैं. वह अल्प और मध्यम समय में व्यापार बढ़ाने और दीर्घकालिक व्यापार संभावनाओं की पहचान कर रहे हैं.
वर्ष 2017-18 में भारत से अमेरिका को 47.9 अरब डालर का निर्यात किया गया जबकि आयात 26.7 अरब डालर रहा है.
(भाषा)