नई दिल्ली : कोरोना की दूसरी लहर ने आर्थिक सुधार की गति को प्रभावित किया है. जुलाई से अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद की जा रही है. मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम (KV Subramanian) ने कहा कि राज्यों ने प्रतिबंध हटाना शुरू कर दिया है. अगर देश में टीकाकरण की रफ्तार में तेजी आती है, तो हमारी अर्थव्यवस्था ठीक होने लगेगी.
सीईए (CEA) ने कहा कि भारत दिसंबर तक सभी को वैक्सीन (Corona Vaccine) देने के अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है. अगर हम दिन की पालियों में लोगों को टीका लगाते हैं, तो एक दिन में 1 करोड़ लोगों को टीका दे सकते हैं. यह निश्चित रूप से मंहत्वकांक्षी जरूर है, लेकिन असंभव नहीं है.
उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना से हमारा राजकोषीय घाटे (Fiscal Deficit) का लक्ष्य और विनिवेश लक्ष्य को प्रभावित नहीं होने वाला है.
मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Advisor) ने कहा कि शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर है क्योंकि निवेशकों का मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन करेगी. भारतीय शेयर बाजार में विकसित देशों द्वारा अच्छी आर्थिक वृद्धि और निवेश की भविष्यवाणी ने शेयर बाजार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.
ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी ने कोविड-19 महामारी के बीच नहीं लिया वेतन