ETV Bharat / business

मध्यम आय वाले परिवारों के लिए मार्च 2021 तक बढ़ाई गई आवास सहायता योजना - वित्त मंत्रालय

छह लाख से 18 लाख सालाना आय वाले मध्यम आय वर्ग के लिये 'क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी' योजना मई 2017 से परिचालन में है और उसे मार्च 2020 तक बढ़ाया गया था. उन्होंने कहा कि योजना को एक साल के लिये बढ़ाया जा रहा है. इससे 2.5 लाख मध्यम वर्ग परिवारों को लाभ होगा.

मध्यम आय वाले परिवारों के लिए मार्च 2021 तक बढ़ाई गई आवास सहायता योजना
मध्यम आय वाले परिवारों के लिए मार्च 2021 तक बढ़ाई गई आवास सहायता योजना
author img

By

Published : May 14, 2020, 6:02 PM IST

Updated : May 14, 2020, 7:26 PM IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को आवास क्षेत्र को गति देने के लिये मध्यम आय वर्ग के लिये सस्ते मकानों की 70,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी योजना का विस्तार किये जाने की घोषणा की. योजना के तहत सब्सिडी लाभ की अवधि एक साल बढ़ा दी गई है.

छह लाख से 18 लाख सालाना आय वाले मध्यम आय वर्ग के लिये 'क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी' योजना मई 2017 से परिचालन में है और उसे मार्च 2020 तक बढ़ाया गया था. उन्होंने कहा कि योजना को एक साल के लिये बढ़ाया जा रहा है. इससे 2.5 लाख मध्यम वर्ग परिवारों को लाभ होगा.

वित्त मंत्री ने रेहड़ी, पटरी और खोमचे वालों के लिये 5,000 करोड़ रुपये की विशेष ऋण सुविधा की भी घोषणा की. इसके तहत 10,000 रुपये तक कार्यशील पूंजी उपलब्ध करायी जाएगी. इससे 50 लाख रेहड़ी, पटरी वालों को मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें: आठ करोड़ प्रवासी मजदूरों को जुलाई तक मुफ्त अनाज: वित्तमंत्री

उन्होंने किसानों के लिये राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के जरिये 30,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त आपात कार्यशील पूंजी वित्त पोषण उपलब्ध कराने की घोषणा की.

नाबार्ड ग्रामीण सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की फसल ऋण जरूरतों को पूरा करने के लिये 30,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त पुनर्वित्त की सुविधा देगा. सीतारमण ने कहा कि इससे तीन करोड़ किसानों मुख्य रूप से लघु एवं सीमांत कृषकों को लाभ होगा.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को आवास क्षेत्र को गति देने के लिये मध्यम आय वर्ग के लिये सस्ते मकानों की 70,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी योजना का विस्तार किये जाने की घोषणा की. योजना के तहत सब्सिडी लाभ की अवधि एक साल बढ़ा दी गई है.

छह लाख से 18 लाख सालाना आय वाले मध्यम आय वर्ग के लिये 'क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी' योजना मई 2017 से परिचालन में है और उसे मार्च 2020 तक बढ़ाया गया था. उन्होंने कहा कि योजना को एक साल के लिये बढ़ाया जा रहा है. इससे 2.5 लाख मध्यम वर्ग परिवारों को लाभ होगा.

वित्त मंत्री ने रेहड़ी, पटरी और खोमचे वालों के लिये 5,000 करोड़ रुपये की विशेष ऋण सुविधा की भी घोषणा की. इसके तहत 10,000 रुपये तक कार्यशील पूंजी उपलब्ध करायी जाएगी. इससे 50 लाख रेहड़ी, पटरी वालों को मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें: आठ करोड़ प्रवासी मजदूरों को जुलाई तक मुफ्त अनाज: वित्तमंत्री

उन्होंने किसानों के लिये राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के जरिये 30,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त आपात कार्यशील पूंजी वित्त पोषण उपलब्ध कराने की घोषणा की.

नाबार्ड ग्रामीण सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की फसल ऋण जरूरतों को पूरा करने के लिये 30,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त पुनर्वित्त की सुविधा देगा. सीतारमण ने कहा कि इससे तीन करोड़ किसानों मुख्य रूप से लघु एवं सीमांत कृषकों को लाभ होगा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 14, 2020, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.