मुंबई: एचडीएफसी बैंक ने तत्काल प्रभाव से फंड आधारित ऋण दरों की मामूली लागत (एमसीएलआर) पर उधार दरों को 20 आधार अंकों से कम कर दिया है.
कटौती के बाद, बैंक की एमसीएलआर 7.10 प्रतिशत से 7.65 प्रतिशत तक होगी.
बैंक की रात भर की एमसीएलआर अब घटकर 7.10 प्रतिशत हो गई है और एक महीने की एमसीएलआर 7.15 प्रतिशत है. एक साल का एमसीएलआर अब 7.45 फीसदी होगा, जबकि तीन साल का एमसीएलआर 7.65 फीसदी है.
बैंक हर महीने एमसीएलआर की समीक्षा करते हैं. पिछले महीने एचडीएफसी बैंक ने एमसीएलआर को 5 बीपीएस घटाया था.
(आईएएनएस रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: