ETV Bharat / business

बैंकों की सकल NPA घटकर 6.9 प्रतिशत पर आने का अनुमान: रिपोर्ट - गैर निष्पादित आस्तियां (NPA)

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा कि सकल NPA और शुद्ध NPA के मार्च, 2022 तक घटकर 6.9-7 प्रतिशत और 2.2-2.3 प्रतिशत तक आने उम्मीद है. इससे बैंकों के मुनाफे के मोर्चे पर कुछ राहत मिल सकेगी.

बैंकों की सकल NPA
बैंकों की सकल NPA
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 4:52 PM IST

मुंबई : बैंकों की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (NPA) यानी कुल फंसा कर्ज और शुद्ध NPA मार्च, 2022 के अंत तक घटकर क्रमशः 6.9-7 प्रतिशत और 2.2 से 2.3 प्रतिशत तक आने का अनुमान है. मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में यह क्रमशः 7.6 प्रतिशत और 2.5 प्रतिशत था. रेटिंग एजेंसी इक्रा की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है. सकल NPA और शुद्ध NPA 31 मार्च, 2020 को क्रमशः 8.6 प्रतिशत और 3.0 प्रतिशत थे.

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने कहा कि सकल NPA और शुद्ध NPA के मार्च, 2022 तक घटकर 6.9-7 प्रतिशत और 2.2-2.3 प्रतिशत तक आने उम्मीद है. इससे बैंकों के मुनाफे के मोर्चे पर कुछ राहत मिल सकेगी. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान किसी नियामकीय राहत के अभाव में नए एनपीए का सृजन उच्चस्तर पर बना रहा.

पढ़ें : बैंकों का सकल NPA चालू वित्त वर्ष में बढ़ने का अनुमान: रिपोर्ट

अप्रैल-जून तिमाही के दौरान नया एनपीए एक लाख करोड़ रुपये (सालाना आधार पर 4.1 प्रतिशत की दर) रहा. वहीं इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2.5 लाख करोड़ रुपये या 2.7 प्रतिशत रहा था.

इक्रा का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 70,000 से 80,000 करोड़ रुपये या 2.8 से 3.2 प्रतिशत रहेगा. हालांकि, चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान इसके घटकर 1.1-1.2 लाख करोड़ रुपये या 2-2.4 प्रतिशत रह जाने का अनुमान है.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : बैंकों की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (NPA) यानी कुल फंसा कर्ज और शुद्ध NPA मार्च, 2022 के अंत तक घटकर क्रमशः 6.9-7 प्रतिशत और 2.2 से 2.3 प्रतिशत तक आने का अनुमान है. मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में यह क्रमशः 7.6 प्रतिशत और 2.5 प्रतिशत था. रेटिंग एजेंसी इक्रा की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है. सकल NPA और शुद्ध NPA 31 मार्च, 2020 को क्रमशः 8.6 प्रतिशत और 3.0 प्रतिशत थे.

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने कहा कि सकल NPA और शुद्ध NPA के मार्च, 2022 तक घटकर 6.9-7 प्रतिशत और 2.2-2.3 प्रतिशत तक आने उम्मीद है. इससे बैंकों के मुनाफे के मोर्चे पर कुछ राहत मिल सकेगी. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान किसी नियामकीय राहत के अभाव में नए एनपीए का सृजन उच्चस्तर पर बना रहा.

पढ़ें : बैंकों का सकल NPA चालू वित्त वर्ष में बढ़ने का अनुमान: रिपोर्ट

अप्रैल-जून तिमाही के दौरान नया एनपीए एक लाख करोड़ रुपये (सालाना आधार पर 4.1 प्रतिशत की दर) रहा. वहीं इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2.5 लाख करोड़ रुपये या 2.7 प्रतिशत रहा था.

इक्रा का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 70,000 से 80,000 करोड़ रुपये या 2.8 से 3.2 प्रतिशत रहेगा. हालांकि, चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान इसके घटकर 1.1-1.2 लाख करोड़ रुपये या 2-2.4 प्रतिशत रह जाने का अनुमान है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.