नई दिल्ली: सरकार ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (आईएफएससी) में सभी वित्तीय सेवाओं को विनियमित करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण की स्थापना की है. इस एकीकृत प्राधिकरण का मुख्यालय गुजरात के गांधीनगर में होगा.
इस समय आईएफएससी में बैंकिंग, पूंजी बाजार और बीमा क्षेत्रों को कई नियामक - आरबीआई, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) और भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) - विनियमित करते हैं.
एक अधिसूचना के अनुसार, "केंद्र सरकार ने 27 अप्रैल 2020 को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण की स्थापना की है और इस प्राधिकरण का मुख्य कार्यालय गांधीनगर, गुजरात में होगा."
ये भी पढ़ें: मूडीज ने 2020 में भारत के वृद्धि अनुमान को घटाकर 0.2 प्रतिशत किया
गिफ्ट सिटी के एमडी और समूह सीईओ तपन राय ने गांधी नगर में आईएफएससी प्राधिकरण का मुख्यालय स्थापित करने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया है.
(पीटीआई-भाषा)