ETV Bharat / business

आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने के लिये और उपायों की घोषणा से नहीं झिझकेगी सरकार: सीतारमण - आर्थिक वृद्धि

सीतारमण ने कहा कि बिजली और ईंधन खपत, एक राज्य से दूसरे राज्य, और राज्यो के भीतर वस्तुओं की आवाजाही, पीएमआई (परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स) आंकड़े और खुदरा वित्तीय लेन-देन में तेजी जैसे संकेतकों में तेजी देखी जा रही है.

आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने के लिये और उपायों की घोषणा से नहीं झिझकेगी सरकार: सीतारमण
आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने के लिये और उपायों की घोषणा से नहीं झिझकेगी सरकार: सीतारमण
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 10:59 PM IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अर्थव्यवस्था के पुनरूद्धार के लिये और नीतिगत कदम उठाने का वादा किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि अर्थव्यवस्था में पुनरूद्धार के संकेत दिख रहे हैं और कृषि क्षेत्र वृद्धि को गति दे रहा है.

सीतारमण ने कहा कि बिजली और ईंधन खपत, एक राज्य से दूसरे राज्य, और राज्यो के भीतर वस्तुओं की आवाजाही, पीएमआई (परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स) आंकड़े और खुदरा वित्तीय लेन-देन में तेजी जैसे संकेतकों में तेजी देखी जा रही है.

इंडिया आइडियाज शिखर सम्मेलन में वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के 10 प्रतिशत के बराबर प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की जिसका असर अर्थव्यवस्था के पुनरूद्धार पर पड़ा है.

ये भी पढ़ें: केंद्र बैंकिंग, बीमा क्षेत्र में विनिवेश पर विचार कर रहा

उन्होंने कहा, "सभी विकल्प खुले हैं...भविष्य में और कदम उठाये जाएंगे."

सीतारमण ने उद्योग को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था के जल्दी पुनरूद्धार सुनिश्चित करने के लिये और कदम उठाने से नहीं झिझकेगी. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र वृद्धि को गति दे रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अर्थव्यवस्था के पुनरूद्धार के लिये और नीतिगत कदम उठाने का वादा किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि अर्थव्यवस्था में पुनरूद्धार के संकेत दिख रहे हैं और कृषि क्षेत्र वृद्धि को गति दे रहा है.

सीतारमण ने कहा कि बिजली और ईंधन खपत, एक राज्य से दूसरे राज्य, और राज्यो के भीतर वस्तुओं की आवाजाही, पीएमआई (परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स) आंकड़े और खुदरा वित्तीय लेन-देन में तेजी जैसे संकेतकों में तेजी देखी जा रही है.

इंडिया आइडियाज शिखर सम्मेलन में वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के 10 प्रतिशत के बराबर प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की जिसका असर अर्थव्यवस्था के पुनरूद्धार पर पड़ा है.

ये भी पढ़ें: केंद्र बैंकिंग, बीमा क्षेत्र में विनिवेश पर विचार कर रहा

उन्होंने कहा, "सभी विकल्प खुले हैं...भविष्य में और कदम उठाये जाएंगे."

सीतारमण ने उद्योग को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था के जल्दी पुनरूद्धार सुनिश्चित करने के लिये और कदम उठाने से नहीं झिझकेगी. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र वृद्धि को गति दे रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.