नई दिल्ली:देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्ट्रबर- दिसंबर) में धीमी पड़कर 6.6 प्रतिशत रही.यह आंकड़ा पिछली पांच तिमाहियों में सबसे कम है.गुरुवारको जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.
एक साल पहले (वित्त वर्ष 2017-18) की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत रही थी.आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ‘‘2018-19 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में वर्ष 2011-12 की स्थिर कीमतों के आधार पर देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 35 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में यह 32.85 लाख करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें-पीएसयू बैंकों ने वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में 98,000 करोड़ रुपये वसूले
इस प्रकार तीसरी तिमाही के दौरान आर्थिक वृद्धि घटकर 6.6 प्रतिशत रही है.’’ केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के बयान के मुताबिक स्थिर मूल्य पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर 8 प्रतिशत और दूसरी तिमाही में 7 प्रतिशत रही.बयान के मुताबिक 2018-19 के दौरान देश की आर्थिक वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान है जो कि वित्त वर्ष 2017-18 में 7.2 प्रतिशत रही.इस माह की शुरुआत में केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने चालू वित्त वर्ष में देश की जीडीपी वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था.
(भाषा)