मुंबई: देश का विदेशीमुद्रा भंडार 22 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 34.7 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 448.6 अरब डॉलर की नई ऊंचाई को छू गया है. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
पिछले सप्ताह देश का विदेशीमुद्रा भंडार 44.1 करोड़ डॉलर बढ़ाकर 448.249 अरब डॉलर था. समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 25.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 416.725 अरब डॉलर हो गया.इस दौरान, देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार 8.7 करोड़ डॉलर की मामूली वृद्धि के साथ 26.796 अरब डॉलर का हो गया.
ये भी पढ़ें- अमेरिका-ईरान के तनाव ने भारतीय बासमती चावल के निर्यात पर डाला असर
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष आहरण अधिकार, सप्ताह के दौरान 50 लाख डॉलर बढ़कर 1.44 अरब डॉलर हो गया. आंकड़ों के मुताबिक, मुद्राकोष के पास देश के आरक्षित भंडार की स्थिति भी 20 लाख डॉलर की मामूली वृद्धि के साथ 3.635 अरब डॉलर हो गई.