नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आम बजट शुक्रवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा. देश की पहली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन मोदी सरकार 2 का यह पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी. बजट से देश को बहुत उम्मीद है, वहीं सरकार के सामने सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था और जरूरत से कम नई नौकरियों की चुनौती है.
बजट में कृषि और किसान, रोजगार, टैक्स स्लैब, बिजनेस क्लास, सर्विस सेक्टर, हेल्थ, एजूकेशन, रेलवे, बैंकिंग, रक्षा, शहरी तथा ग्रामीण विकास पर खास ध्यान रहेगा. बजट भाषण से पहले, इसके दौरान और बाद शेयर बाजार पर निवेशकों की खास नजर रहेगी.
ये भी पढ़ें- बजट 2019: भारत की आज़ादी से लेकर अब तक के बजट की पूरी कहानी
कब पेश होगा बजट 2019 ?
आज आम बजट 2019 लोकसभा में ठीक सुबह 11 बजे पेश होगा. इस बार देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. लोकसभा में बजट बिना चर्चा के ही पारित किया जाता है.
कैसे पेश होगा बजट 2019 ?
आम बजट 2019 पेश करने के लिए सबसे पहले संसद में डॉक्यूमेंट्स लाए जाते हैं. जिसके बाद पीएम की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होती है जिसमें बजट से जुड़े कई अहम फैसले लिए जाते हैं. जिसके बाद सबसे पहले लोकसभा में ठीक 11 बजे वित्त मंत्री बजट पेश करते हैं.